
*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार 8877760777
*स्लग :-* भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद।
*स्टोरी :-* भारी मात्रा में विदेशी शराब सिमरीबख्तियारपुर पुलिस ने किया बरामद।कारोबारी में मचा हड़कंप।एसडीपीओ मुकेश ठाकुर प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
*एंकर :-* बड़ी खबर सहरसा जिले से आ रही है जहाँ आज सिमरीबख्तियारपुर थानां क्षेत्र से पुलिस ने गिट्टी लदा हुआ एक 6 चक्का हाइवा ट्रक, सहित 199 कार्टन इम्पेरियम ब्लू विदेशी शराब बरामद किया।साथ ही साथ ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है।वहीं कारोबारी फरार हो गया ।सिमरीबख्तियारपुर थानां में आज गुरुवार को एसडीपीओ मुकेश ठाकुर प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
मिली जानकारी के अनुसार सिमरीबख्तियारपुर थानां की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक हाइवा ट्रक जिसपर गिट्टी में छिपाकर विदेशी शराब लाया जा रहा है।इसी गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम गठित की गई थी।इसी गठित टीम के द्वारा एक 6 पहिया हाइवा ट्रक को जब्त किया गया।जब्त गाड़ी की जब तलासी ली गयी तो उक्त ट्रक से 199 कार्टन इम्पेरियम ब्लू विदेशी शराब बरामद किया गया।