
*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार 8877760777।
*स्लग :-* महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत।
*स्टोरी :-* महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत। सहरसा में सिपाही की पत्नी का शव बरामद, पति चुनावी ड्यूटी में कैमूर में तैनात।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ एक सिपाही की पत्नी 22 वर्षीय महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी।मौत की खबर सुनते ही इलाके में सनसनी फैल गयी।घटना सदर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन की बतायी जा रही है।वहीं घटना स्थल पर एसडीपीओ, आलोक कुमार, डीएसपी धीरेंद्र पांडेय, सदर थाना अध्य्क्ष श्री राम सिंह पहुंचकर तफ्तीश में जुटी।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला का नाम वर्षा कुमारी है जिसकी उम्र तकरीबन 22 वर्ष है और मायके मुंगेर है।महिला के पति का नाम मिलन कुमार है जो नवगछिया का रहने वाला बताया जा रहा है।बतातें चलें की मृतक महिला का पति चुनाव ड्यूटी में कैमूर गया हुआ था और उसकी पत्नी सहरसा में पुलिस लाइन स्थित क्वाटर में अकेले थी।आज सुबह में जब पड़ोसी गया तो अंदर से कमरा बंद था और आवाज देने पर भी रूम नहीं खोली।उसके बाद पड़ोसी को शक हुआ।उसके बाद परोस के रहने वाले पुलिस को सूचना दी गयी।सूचना मिलते ही सदर थाना अध्य्क्ष श्री राम सिंह,एसडीपीओ आलोक कुमार ,डीएसपी धर्मेंद्र पांडेय दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर तफ्तीश में जुट गई।
वहीं इस घटना को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे एसपी हिमांशु कुमार ने बताया की सुबह में सूचना मिली कि सिपाही की पत्नी दरवाजा नहीं खोल रही है ।अगल बगल के सिपाही के द्वारा देखा गया उसकी डेड बडी पड़ी हुई है।शव को अपने कब्जे में ले लिए हैं।डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है साथ ही साथ एफसल टीम को बुलाई जा रही है और आगे की कार्रवाई हमलोग कर रहे हैं।उन्होंने ये भी कहा कि अभी हमलोग इसकी पुष्टि नहीं कर सकते है कि ये सुसाइडल है या मडर।हमलोग दोनो एंगल से जांच कर कर रहे हैं।जैसे जांच पूरी होगी तो हमलोग ब्रीफ करेंगे।