4 घण्टे के अंदर सहरसा पुलिस लूट का किया उद्भेदन।
4 घण्टे के अंदर सहरसा पुलिस लूट का किया उद्भेदन।
*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार 8877760777।
*स्लग :-* 4 घण्टे के अंदर सहरसा पुलिस लूट का किया उद्भेदन।
*स्टोरी :-* 4 घण्टे के अंदर सहरसा पुलिस लूट का किया उद्भेदन। 8 लाख 32 हजार लूट की रकम के साथ दो अपराधी भी हुआ गिरफ्तार। एसपी हिमांशु कुमार प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा से खबर आ रही है जहाँ आज एक फाइनेंस कर्मी को चाकू से हमला कर 8 लाख 63 हजार रुपया लूट कर बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था।जिसका सफल उद्भेदन आज एसपी हिमांशु कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान किया।
प्रेस वार्ता के दौरान एसपी हिमांशु कुमार ने कहा आज 10 बजकर 15मिनट में सदर थाना अध्य्क्ष को सूचना मिली कि सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मत्स्यगंधा झील के पास राजनंदन कुमार पिता महेश मिस्त्री जो रहुआ तुलसियाही का रहने वाला है और जाना स्मॉल फाइनेंस कंपनी में कार्यकर्ता है।फाइनेंस कर्मी के द्वारा बताया गया जो नवहट्टा क्षेत्र से कलेक्शन का पैसा पिटठू बैग में लेकर सहरसा यूनियन बैंक में जमा करने आ रहा था।जहाँ रास्ते में मत्स्यगंधा झील के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर चाकू से हमला कर 8 लाख 63 हजार रुपया लूट लिया।इस घटना को लेकर सदर थानां में कांड दर्ज कर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।गठित टीम के द्वारा घटना स्थल पर जाकर आसपास के जगहों पर सिसिटीवी फुटेज खंगाला गया तो कहीं उस समय कोई बाइक सवार अपराधी को नहीं देखा गया।उसके बाद पुलिस को शंका हुआ।उसके बाद बादी के द्वारा फर्द बयान में बिरोधावास पाया गया।जिसको लेकर उसके घर पर तलासी ली गयी।जहाँ से कुल 8 लाख 32 हजार नगद बरामद किया गया।जिसको लेकर फाइनांस कर्मी से पूछा गया तो वो पैसे को लेकर कोई ठोस जबाब नहीं दिया गया।
एसपी हिमांशु कुमार ने ये भी बताया की फाइनेंस कर्मी से जब सख्ती से पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया की वह खुद ही अपने जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक ब्रांच मैनेजर सहरसा राजीव रंजन के साथ खड़यंत्र रचकर इस लूट की घटना को अंजाम दिया।जख्मी फाइनेंस कर्मी के बयान पर राजीव रंजन पिता बिंदेश्वरी मंडल जो महेशखूंट खगड़िया जिला का रहने वाला था उसको गिरफ्तार कर लिया गया।और साथ ही साथ इस घटना में अन्य फरार अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।