जनपद फिरोजाबाद में 5 अप्रैल को निकल जाने वाली गुंहराज निषाद जयंती को लेकर एक प्रेस वार्ता का किया गया आयोजन
जनपद फिरोजाबाद में 5 अप्रैल को निकल जाने वाली गुंहराज निषाद जयंती को लेकर एक प्रेस वार्ता का किया गया आयोजन

*जनपद फिरोजाबाद में 5 अप्रैल को निकल जाने वाली
गुंहराज निषाद जयंती को लेकर एक प्रेस वार्ता का किया गया आयोजन*
आज दिनांक 3 4 2024 को 5 अप्रैल को नगर फिरोजाबाद में प्रति वर्ष की तरह परंपरागत रूप से निकाल जाने वाली गुंहराज निषाद जयंती को लेकर डॉ वर्मा ने एक प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया जनपद फिरोजाबाद में विगत वर्षों की बात इस वर्ष भी बधाई हर्ष उल्लास के साथ परंपरागत रूप से महाराज गुंहराज निषाद जयंती निकल जाएगी यह शोभायात्रा नगर के गांधी पार्क से शाम 2:00 बजे से प्रारंभ होकर श्री गणेश नगर विधायक महापौर शिकोहाबाद मुकेश वर्मा एवं विधायक ओमप्रकाश वर्मा द्वारा निषाद राज के समस्त दीप प्रज्वलितकर पिता काटकर हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा रवाना इस शुभ अवसर पर प्रेस वार्ता में बड़े पैमाने पर निषाद समाज के लोग रहे उपस्थित
वाइट डाॅ डी आर वर्मा संस्थापक
*जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमारश्रीवास्तव की रिपोर्ट*