पब्जी गेम खेलने के दौरान चाकू से गोदकर एक को किया जख्मी
पब्जी गेम खेलने के दौरान चाकू से गोदकर एक को किया जख्मी
*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार।
*स्लग :-* पब्जी गेम खेलने के दौरान चाकू से गोदकर एक को किया जख्मी।
*स्टोरी :-* पब्जी गेम खेलने के दौरान हुए विवाद में जमकर हुई मारपीट। एक 25 वर्षीय युवक को चाकू से मारकर किया जख्मी। जख्मी युवक सदर अस्पताल में भर्ती। पुलिस जांच में जुटी।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले से खबर आ रही है जहाँ साम में पब्जी गेम खेलने के दौरान बच्चे बच्चे के विवाद में जमकर मारपीट हो गयी।मारपीट में एक 25 वर्षीय युवक को चाकू मारकर जख्मी कर दिया ।जख्मी युवक सदर अस्पताल में भर्ती।घटना सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड नं 24/35 की बतायी जा रही है।वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी।
मिली जानकारी के अनुसार जख्मी युवक की पहचान कमलकिशोर भगत का पुत्र राजा कुमार के रूप में हुई है।जो सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड नं 24/,35 का रहने वाला बताया जा रहा है।आज राजा कुमार नामक युवक का भगिना रौबी कुमार पब्जी गेम खेल रहा था उसी दौरान गेम खेलने में मैसेज में गाली गलौज हो गयी।उसके बाद मुकेश कुमार, अजय कुमार,मिथिलेश कुमार सहित उनके अन्य साथी आया और मारपीट करने लगा।जब बीच बचाव करने गया राजा कुमार तो चाकू से मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया।आनन फानन में परिजनों ने जख्मी युवक को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ जख्मी इलाजरत है।
वहीं जख्मी राजा कुमार ने बताया कि मेरा भगिना रौबी कुमार अपने दोस्त शुभम कुमार उर्फ गोलू कुमार के साथ पब्जी गेम खेल रहा था ।खेलने के दौरान मैसेज में गाली गलौज हो गया।उसके बाद बात इतनी ज्यादा बढ़ गयी कि शुभम कुमार उर्फ गोलू कुमार के तरफ से मुकेश कुमार,अजय कुमार,मिथिलेश कुमार,सहित 5 लोग आए और मेरे भगिना के साथ मारपीट करने लगा।जब बचाने गए तो हमको चाकू मारकर जख्मी कर दिया।उन्होंने ये भी बताया कि अभी सदर अस्पताल में भर्ती है।और सदर थाने में आवेदन भी दिए हैं।
वहीं इस मामले को लेकर सदर थाना अध्य्क्ष श्री राम सिंह की माने तो आवेदन अप्राप्त है।आवेदन मिलने के उपरांत कार्रवाई की जाएगी।