पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू का बयान ओकाद है तो राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़कर देखे
पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू का बयान ओकाद है तो राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़कर देखे

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू का बयान ओकाद है तो राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़कर देखे। तब उनको पता चलेगा देश का मिजाज किसके तरफ है।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा में आज शनिवार को नयाबाजार स्थित अपने निज आवास पर बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने प्रेस वार्ता किया ।प्रेस वार्ता में प्रोफेसर मिथिलेश झा,सुनील सिंह,गौरी झा सहित कई बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद थे।प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लडने पर भड़क उठे।
उन्होंने कहा कि..देखिए राहुल गांधी जी अपने आप को बड़े नेता कहते है,कांग्रेस के युवराज कहलाते है,प्रधानमंत्री बनने की तम्मन्ना लेकर देश घूमते है,लेकिन जहां चुनाव लडने की बात आती है तो भागते है,वायनाड जहां पर मुस्लिम बाहुल 80 प्रतिशत से ज्यादा मुस्लिम है वहां क्यों भागना चाहते है,सर्वमान्य नेता बनना चाहते है तो अमेठी से क्यों नही लड़ते है,जो उनका खानदानी सीट था, अमेठी से आकर लड़े, औकाद है तो उनको अमेठी से आकर लड़ना चाहिए,अमेठी से डर क्यों लगता है उनको,अगर लगता है ताकत है तो अमेठी से लड़े तब उनको पता चलेगा कि देश का मिजाज किसके तरफ है ,ये पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगा।