दो दिनों से लापता युवक का नहर में मिला शव
दो दिनों से लापता युवक का नहर में मिला शव

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* दो दिनों से लापता युवक का नहर में मिला शव। परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप। आकर्षित लोगों ने किया सड़क जाम।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले में दो दिनों से 21 वर्षीय लापता युवक का नहर में तैरता शव मिला ।शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी।परिजनों में मचा कोहराम,विरोध में आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शन।वहीं परिजनों ने दोस्तों पर गोली मारकर हत्या का लगा रहा है आरोप। घटना सदर थाना क्षेत्र के अगवानपुर गांव के पास की बतायी जा रही है।वहीं पुलिस घटना स्थल पर पहुंच जांच में जुटी।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम नीतीश कुमार है और अगवानपुर गांव वार्ड नं 7 का रहने वाला बताया जा रहा है।युवक 8 तारीख को घर से अपने दोस्त के साथ साम में निकला था जिसके बाद से वो घर वापिस नहीं आया।और आज सोमवार को उक्त युवक का पुलिस ने अगवानपुर गांव के समीप नहर से बरामद किया।शव को देखते ही आक्रोशित लोग सड़क जाम कर किया उग्र प्रदर्शन।वहीं पुलिस आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवा कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर जुटी तफ्तीश में।
वहीं मृतक के पिता शंभु यादव की माने तो गोली मारकर मेरे बेटे की हत्या कर दी गयी है।8 तारीख के साम से घर से लापता था और आज नहर में तैरता हुआ शव मिला।आज सदर थाने में आवेदन देते ही तबतक मेरे बेटे का शव ही मिल गया।उसको अपने दोस्त सब से दुश्मनी था।वहीं इस मामले को लेकर सदर थाना अध्य्क्ष श्री राम सिंह की माने तो अगवानपुर गांव में वार्ड नं 7 में एक नवयुवक जिसकी उम्र 21 वर्ष है और नीतीश कुमार नाम है जिसका शव नहर से बरामद किया गया है।प्रथम दृष्टया गोली मारकर हत्या कर दी गयी है युवक का।परिजनों के द्वारा बताया जा रहा है जो दोस्त लेकर गया था वही लोग मिलकर इसकी हत्या की है।जांच की जा रही है।जो भी इस घटना में शामिल होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।