Breakingएक्सक्लूसिवबिहार

जन सुराज के सूत्रधार सह रणनीतिकार प्रशांत किशोर का बड़ा बयान

जन सुराज के सूत्रधार सह रणनीतिकार प्रशांत किशोर का बड़ा बयान

Spread the love

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।

*स्टोरी :-* जन सुराज के सूत्रधार सह रणनीतिकार प्रशांत किशोर का बड़ा बयान। नीतीश कुमार जी की अगला विधानसभा चुनाव में 20 सीटें भी नहीं मिलेगी। पारी का अब अंत हो गया है। ये उनका अंतिम दौर चल रहा है।

*एंकर :-* बिहार के सहरसा में आज जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के पदयात्रा का 18 वां महीना है।और विगत एक महीने से सहरसा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पदयात्रा करते आ रहे हैं।आज इसी कड़ी में नगर निगम क्षेत्र के पटेल नगर में उन्होंने प्रेस वार्ता किया।जहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर और भाजपा पर जमकर बरसे।
प्रेसवार्ता के दौरान जन सुराज के सूत्रधार सह रणनीतिकार प्रशांत किशोर की माने तो हमको भी नहीं पता है वो कहाँ खड़े हैं और 10 दिन के बाद कहाँ खड़े रहेंगे।पिछले 7 महीनों से आपलोग उनको प्रधानमंत्री का उमीदवार बना रहे थे ,इंडिया का संयोजक बना रहे थे तब भी हम कह रहे थे जो नीतीश कुमार भागने वाले हैं भाजपा वाले एक खिड़की खोलकर बैठे हुए हैं ।भागेंगे ही क्योंकि नहीं भागते तो उनको 5 सीट भी नहीं मिलती।जैसे उनको पता चला लोकसभा का चनाव नजदीक आ जिस तो वो भाजपा में भाग गए।अब भाजपा की मदद से 2 सीट जीत जाएंगे ।जितने के बाद फिर बादशाह बनने लगेंगे और हमसे बढ़कर कोई पॉपुलर नेता नहीं है समझने लगेंगे।सच्चाई यही है नीतीश कुमार जी की पारी का अब अंत हो गया है।ये अंतिम दौर चल रहा है।जबतक कुर्सी पर हैं एक महीना दो महीने साल भर अगले चुनाव तक हांथ पांव मार ले समीकरण बना लें।लेकिन अगला विधानसभा चुनाव जब होगा चाहे वो भाजपा के साथ चनाव लड़े या महागठबंधन के साथ चुनाव लड़े या अकेले चुनाव लड़े नीतीश कुमार के दल जदयू को ये घोषणा अभी कर देते हैं लोकसभा के बारे में बोले थे तो भागे डर के मारे ।अभी घोषणा कर देते हैं जदयू को 20 सीटें नहीं आएगा।चाहे भाजपा के साथ लड़ ले चाहे मोदी जी आकर उनका प्रचार कर दे ।
उन्होंने ये भी कहा भाजपा वाले को भी चुनोती दे रहे हैं अगर दम है भाजपा वाले के नेतृत्व को तो घोषणा करे कि नीतीश कुमार अगला मुख्यमंत्री होगा और चुनाव लड़के दिखा दे विधानसभा का।इनको भी अपना ओकाद का पता चल जाएगा की नीतीश कुमार को अपने कंधा पर बैठाकर कितना दिन बिहार की जनता को आंख में धूल झोकेगा।भाजपा को दम नहीं है कि ये घोषित कर दे की अगला चुनाव नीतीश कुमार के चेहरे पर विधानसभा चुनाव लड़ा जाय।अगर घोषित कर देगा तो इनके समर्थन में मैं खड़ा हो जाऊँगा।लेकिन नहीं कर सकता है उनको भी मालूम है नीतीश कुमार के नाम को घोषित किया तो बिहार की जनता सिरे से साफ कर देगा।नीतीश को तो साफ करेगा ही उनको भी साफ कर देगा।

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com