
बिहार *सुपौल*


24 वर्षीय युवक लापता!
*पूरा मामला:* जदिया थाना जिला सुपौल के रहने वाले नंदकिशोर कुमार पिता शिवनंदन यादव ने बताया कि मेरी बहन मंजू देवी पति धनुषधारी यादव मनगंज पश्चिमी वार्ड नंबर 3 टोला चिकनी थाना जदिया जिला सुपौल में रहते हैं उनका पुत्र नीतीश कुमार उम्र करीब 24 वर्ष मानसिक रूप से कमजोर हैं वह अक्सर किसी को बिना बताए घर से बाहर चले जाया करते हैं शाम तक घर वापस भी आ जाती थे दिनांक *7/3 /2024* को मेरा भांजा नीतीश कुमार समय करीब *2:00* बजे दिन में बिना किसी को बताएं घर से निकल गया है मेरे बहन एवं बहेनोई को लगा है कि आसपास गया होगा शाम तक वापस आ जाएगा जब शाम तक वापस नहीं आया तो मेरी बहन एवं बहनोई ने उसकी खोजबीन करते हुए अपने परिजनों को सूचना दी हम लोग अपने परिवार के लोगों के साथ खोजबीन करने लगे खोजबीन के क्रम में दिनांक *8/3 /2024* को उन्हें नरपतगंज अररिया से झिंगली चौक के पास देखा गया था
वहां पूछने के बाद पता चला कि कहीं और निकाल गया है हम लोगों ने काफी खोजबीन की और कहीं कुछ पता नहीं चला इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी अभी तक उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है
नीतीश कुमार का हुलिया इस प्रकार है उम्र 24 वर्ष लंबाई 5 फीट साधारण कटकाठी ऊनी का लाल ब्लू रंग का चेकदार शर्ट काला रंग का पजामा तथा गले में क्रीम कलर का मफलर बांधे हुए हैं अगर किसी को ये दिखे तो हमारे नंबर पर आप संपर्क कर सकते है हमारे संपर्क सूत्र इस प्रकार हैं
*9110941637* *7870144222*, *7549872606*
*7857928243*बताने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा
दिनेश दिवाकर की रिपोर्ट
*हर खबर सच के साथ आवाज इंडिया लाइव पर*✍🏻✍🏻✍🏻
Subscribe to my channel



