पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू का बयान
पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू का बयान
*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू का बयान।मुख्यमंत्री माफियाओं के सामने घुटना टेक दिए है।बिहार में माफियाओं का है राज।
*एंकर :-* बिहार में जिस तरह से राज्य के अधिकारियों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के रिश्तेदार तनुज यादव के द्वारा अरबिंद सिंह नामक अधिकारी के साथ मारपीट कर आंखे फोर दिया गया।इस मामले को लेकर बिहार में बवाल मचा हुआ है।विपक्षी पार्टी के नेता सरकार पर हमला करते नजर आ रहे है।आज इसी कड़ी में पूर्व मंत्री सह बीजेपी के विधायक नीरज कुमार बबलू अपने निज आवास पर प्रेस वार्ता कर सरकार पर जमकर हमला बोला है।
पूर्व मंत्री सह छातापुर विधानसभा के बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा कि बिहार की स्थिति बद से बदतर हो गयी गई है हमलोग लगातार कह रहे है बिहार में फिर जंगल राज की वापसी हो गयी है।इससे बड़ा उदाहरण नहीं हो सकता है कि एक अधिकारी को मारपीट कर आंख फोर दिया गया है और उनको दिल्ली रेफर कर दिया गया है।मुझे लगता है 1990 के दशक में जो घटनाएं घटती थी हमको याद आ रहा है मधेपुरा की घटना जहाँ भवेश ठाकुर जी एसपी थे यहां राजद के लोगों के द्वारा उनके पैर पर जीप चढ़कर तोड़ दिया गया था।इसी तरह की घटनाएं की पुनरावृत्ति हो रही है ।बिहार में पूरी तरह जंगल राज वापस आ गया है जिस तरह से घटनाएं घट रही है।यहां माफियाओं का राज है। मुख्यमंत्री घुटना टेक दिए हैं माफियाओं के सामने अपराधियों के सामने ।इस तरह की घटनाएं पर अविलंब कार्रवाई करे ।ये लालू जी के पोते हैं लालू जी ले लाल हैं और उनके तरफ से इस तरह की घटनाएं घट रही है ये दर्शाता है कि बिहार में सम्पूर्ण तरह से जंगलराज की वापसी हो चुकी है।इसलिए इस तरह की घटना पर अविलम्ब कार्रवाई करने की आवश्यक्ता है ।अगर सरकार कार्रवाई नहीं करती है तो हमलोग सड़क पर उतरेंगे।