बाल संरक्षण आयोग की सदस्या माननीय अनीता अग्रवाल जी के आगमन पर
बाल संरक्षण आयोग की सदस्या माननीय अनीता अग्रवाल जी के आगमन पर

जनपद चित्रकूट में बाल संरक्षण आयोग की सदस्या माननीय अनीता अग्रवाल जी के आगमन पर दिनांक 7.1.2024 को जनपद के जिला अस्पताल ,वन स्टॉप सेंटर तथा बाल संप्रेषण गृह का निरीक्षण किया गया। जिसमें जिला अस्पताल में साफ सफाई रखने, बेडशीट बदलने और सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट को बदलने के निर्देश दिए गए ।तथा माननीय मैम द्वारा सभी वार्ड का निरीक्षण और मरीजों से हाल-चाल पूछा गया । इसके अलावा संप्रेषण गृह में साफ सफाई के निर्देश देते हुए सारी व्यवस्थाएं व्यवस्थित पाई गई। इस कार्यक्रम में माननीय मैम के साथ जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा जी, बाल संरक्षण अधिकारी डॉक्टर सौरभ सिंह,महिला शक्ति टीम से महिला कल्याण अधिकारी प्रिया माथुर और जिला समन्वयक मीनू सिंह उपस्थित रहे।
तथा दिनांक 8.1.2024 को ज्ञान भारती इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया गया जिसमें बच्चों से चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर आदि के विषय में पूछा गया तथा पढ़ाई से संबंधित सभी व्यवस्थाएं व्यवस्थित पाई गई। इसके पश्चात जनपद के सर्किट हाउस में सभी विभाग के अधिकारी गणों के साथ बैठक रखी गई जिसमें माननीया मैम द्वारा श्रम प्रवर्तन अधिकारी तथा नगर निगम को बाल भिक्षावृत्ति व बाल श्रम को रोकने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाने तथा भारत सरकार का नारा ,”भिक्षा से शिक्षा की ओर ” जागरूक करने के निर्देश दिए गए तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को सर्जिकल सामान बदलने तथा डॉक्टर की उपस्थिति और सभी मरीजों का ठीक से अस्पताल परिषद में ही उपचार करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा आबकारी अधिकारी को आगामी 12 जनवरी से 23 जनवरी तक सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर नशा मुक्ति अभियान चलाने के निर्देश दिए गए ।तथा बीएसए अधिकारी को आरटीई के अधिक से अधिक बच्चों का एडमिशन कराने के निर्देश दिए गए । तथा कार्यक्रम अधिकारी को पोषण वाटिका बनाने के लिए निर्देशित किया गया। इस बैठक में माननीय सदस्य अनीता अग्रवाल जी ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा जी ,बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ,सीओ सिटी, कार्यक्रम अधिकारी ,आबकारी अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी ,नगर निगम अधिकारी तथा सीडब्ल्यूसी की टीम बाल संरक्षण अधिकारी डॉक्टर सौरभ सिंह और महिला शक्ति टीम उपस्थित रहे।
*पत्रकार राजा पांडेय ब्यूरो चीफ चित्रकूट*
Subscribe to my channel


