भारत संकल्प यात्रा के 31वें दिन जनपद के विकासखण्ड कर्वी
भारत संकल्प यात्रा के 31वें दिन जनपद के विकासखण्ड कर्वी

आज 22 दिसम्बर 2023 को विकसित भारत संकल्प यात्रा के 31वें दिन जनपद के विकासखण्ड कर्वी, पहाड़ी, मानिकपुर एवं मऊ में कार्यक्रम आयोजित किया गया। विकास खण्ड कर्वी में ग्राम पंचायत सिद्धपुर एवं विकास खण्ड पहाड़ी में ग्राम पंचायत देवल में प्रभारी मंत्री श्री नरेन्द्र कश्यप जी द्वारा सरकार की उपलब्धियों के साथ ये भी बताया गया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य योजनाओं के संतृप्तीकरण से छूटे हुए पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ पहुंचाना है, जिसके लिये ग्राम पंचायत सिद्धपुर एवं देवल में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील किया गया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर योजनाओं का लाभ उठायें। माननीय मंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चाबी एवं अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र बांटे गए।
उक्त कार्यक्रम में विधायक मानिकपुर/ मऊ श्री अविनाश चन्द्र द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अमृतपाल कौर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अशोक जाटव, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री लवकुश चतुर्वेदी, पूर्व राज्य मंत्री श्री चन्दिका प्रसाद उपाध्याय, कोऑपरेटिव अध्यक्ष श्री पंकज अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि श्री शक्ति सिंह तोमर, विकसित भारत यात्रा के संयोजक/ भाजपा जिला महामंत्री श्री आलोक पांडे एवं समस्त विभाग के जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।
*जिला संवाददाता पं राजा पांडेय खास रिपोर्ट*
Subscribe to my channel



