फिरोजाबाद मानव उत्थान सेवा समिति ने बच्चों को प्रदान की पाठ्य सामग्री
मानव उत्थान सेवा समिति ने बच्चों को प्रदान की पाठ्य सामग्री

फिरोजाबाद- मानव उत्थान सेवा समिति ने बच्चों को प्रदान की पाठ्य सामग्री
शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़े हर बच्चा- सुधा बाई
फिरोजाबाद। कोमल फाउंडेशन एवं इंडियन डेवलपमेंट फाउंडेशन मुंबई के सहयोग से संचालित कशिश बाल गुरुकुल इंदिरा नगर जलेसर रोड पर निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे नन्हे-मुन्हे बच्चों को मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा हंस जयंती के उपलक्ष्य में मिशन एजुकेशन कार्यक्रम के अंतर्गत पाठ्Î सामग्री (कॉपी, पेंसिल,रबर, सॉफ्नर) का वितरण किया गया।
बुधवार को कशिश बाल गुरुकुल इंदिरा नगर में हंस सत्संग मंदिर की प्रभारी महात्मा सुधा बाई एवं साध्वी मदालसा बाई ने नन्हे-मुन्ने बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की। इस अवसर पर महात्मा सुधा बाई ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे हम अपने जीवन को प्रकाशमय बना सकते हैं। इसलिए शिक्षा की मुख्यधारा से हर बच्चा अवश्य जुड़े और अपने जीवन को बेहतर व उज्जवल बनाएं। कार्यक्रम में उमेश राठौर जर्नलिस्ट, मनोज कुमार, शिक्षक शिवशंकर, दिनेश राठौर, शिवम कुमार, अंजली राठौर, रामकुमार आदि मौजूद रहे।
फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel


