Breakingएक्सक्लूसिवझारखण्ड

गढवा : पंचायत चुनाव के मद्देनजर कांडी में पंचायत परिसीमन की जानकारी सार्वजनिक नहीं होने से नाराज दिखे भाजपा नेता

Spread the love

 

झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट

कांडी:पंचायत चुनाव के मद्देनजर पंचायत परिसीमन एवं आरक्षण से संबंधित जानकारी अबतक सार्वजनिक नहीं की गई।
प्रखंड के सभी पंचायत सेवक एवं ग्राम पर्वेक्षक जिला समाहरणालय में एक ही टेबल पर बैठकर वार्ड, पंचायत व जिला परिषद के क्षेत्र का परिसीमन कर रहे हैं।जिसकी जानकारी अभीतक किसी दल के नेता या जनप्रतिनिधियों को नहीं है।जबकि गढ़वा उपायुक्त द्वारा परिसीमन से संबंधित आपत्ति दर्ज करने की तिथि 14 जुलाई तक ही घोषित की गई है।
कांडी में बैठकर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामलाला दुबे व हरिहरपुर मंडल से सांसद प्रतिनिधि सूर्यदेव सिंह ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है।
सूर्यदेव सिंह ने कहा कि खबर यह आ रही है कि कांडी प्रखंड में दो जिला परिषद का सीट सृजित किया जा रहा है जिसमें मझिगावां पंचायत को चोराटी पहाड़ी के दक्षिण वाली सीट में शामिल कर दिया गया है जो सरासर गलत है।भवनाथपुर प्रखंड से कटकर कांडी प्रखंड में शामिल तीनो प्रखंड एक ही जिला परिषद सीट में होना चाहिए ताकि लोगों को सहूलियत हो।
इधर रामलाला दुबे ने कहा कि
पिछली बार पंचायत परिसीमन में काफी गड़बडिय़ां हुई है।
बंद कमरे में यह काम नहीं होना चाहिए।इसकी जानकारी आम लोगों के साथ साथ सभी जनप्रतिनिधियों को भी होनी चाहिए ताकि गलत परिसीमन पर आपत्ति दर्ज कराई जा सके।
पिछले चुनाव के समय शिवपुर पंचायत के वार्ड नंबर एक के मतदाताओं को वार्ड नं तीन व चार में डाल दिया गया है।उधर सोनपुरा के मतदाताओं का नाम जमुआ तथा जमुआ के मतदाताओं का नाम सोनपुरा में कर दिया गया है।
नेता द्वय ने उपायुक्त से परिसीमन को अविलंब सार्वजनिक करने की मांग की है।

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com