एक शाम बाबा साहब के नाम कार्यक्रम में लोक गायकों द्वारा बाबा साहब के जीवन संघर्षों से जुड़े मिशनरी गीतों की झड़ी लगा दी
एक शाम बाबा साहब के नाम कार्यक्रम में लोक गायकों द्वारा बाबा साहब के जीवन संघर्षों से जुड़े मिशनरी गीतों की झड़ी लगा दी

मंडल प्रभारी गंगाप्रसाद करवरिया
चित्रकूट । एक शाम बाबा साहब के नाम कार्यक्रम में लोक गायकों द्वारा बाबा साहब के जीवन संघर्षों से जुड़े मिशनरी गीतों की झड़ी लगा दी और सभी को संदेश दिया कि समाज के उत्थान में सभी वर्गों को आगे बढ़ाने के लिए सामाजिक एकता समरसता बहुत जरूरी है। प्लीज अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद ने कहा कि कि बाबा साहब ने जीवन भर अछूतों पिछड़ों दलितों के उत्थान के लिए संघर्ष किया और कानून में व्यवस्था देकर गए ताकि समाज की मुख्य धारा में गरीब पिछड़े दलित शोषित वंचित भी आगे बढ़ें ।बाबा साहब ने सभी वर्गों के लिए काम किया हमें भी समाज के कमजोर वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए । उन्होंने शिक्षा पर विशेष जोर दिया कहां की भविष्य निर्माण के लिए सभी को शिक्षित होना जरूरी है शिक्षा ही वह चाबी है जिससे भविष्य के सभी तले खुलते हैं। कार्यक्रम के संयोजक अमिता कुमारी -दिनेश कुमार शिक्षक ने अपनी बेटी प्रगति के प्रथम जन्मोत्सव के अवसर पर और संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 67 वें महा परिनिर्वाण दिवस पर मिशनरी गीतों के माध्यम से बाबा साहब के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है कार्यक्रम में पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद गुरु प्रकाश गिरीश चंद्र गया प्रसाद बौद्ध सभासद शंकर यादव राजकमल वर्मा चंद्र प्रकाश आलोक सिंह सहित हजारों महिला पुरुष शामिल रहे।
Subscribe to my channel



