मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम प्रत्याशियों के लिए रहे चौंकाने वाले
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम प्रत्याशियों के लिए रहे चौंकाने वाले

*नगर निगम सिंगरौली की महापौर रानी अग्रवाल को रास नहीं आया विधानसभा चुनाव: जिस शहर ने जिताकर महापौर बनाया वही हुई जमानत जप्त*
*!!.मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम प्रत्याशियों के लिए रहे चौंकाने वाले.!!*
*पंडित श्याम शर्मा आफिस हेड प्रभारी ✍️*
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम कई प्रत्याशियों के लिए चौंकाने वाले रहे । आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल के लिए तो यह कभी याद न रखने वाली से साबित हुई । निकाय चुनाव में शहर की जनता ने रानी अग्रवाल को महापौर बना दिया था । सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र से रानी अग्रवाल आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी थी, इसी चुनाव में तो उनकी जमानत ही जप्त करवा दी । निकाय चुनाव जैसे नतीजे की उम्मीद में सिंगरौली से विधानसभा प्रत्याशी बनाया गया लेकिन रानी अग्रवाल अपने बूथ से भी नहीं जीत सकी । उन्हें 187 में से केवल 7 बूथों पर 100 या इससे ज्यादा वोट मिले । कुल 8185 वोट मिले । निकाय चुनाव में 34585 वोट मिले ।