पुलिस की छापेमारी देशी शराब की भट्टियों को किया जप्त
पुलिस की छापेमारी देशी शराब की भट्टियों को किया जप्त
*पुलिस की छापेमारी, देशी शराब की भट्टियों को किया जप्त*
*सुभाष कुमार राम प्रखंड संवाददाता पतरघट सहरसा बिहार*
सहरसा जिला के थाना सौर बाजार ओपी पतरघट क्षेत्र में पुलिस की छापेमारी, देशी शराब की भट्टियों को किया जप्त
ओपी पतरघट क्षेत्र पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए न अवैध देशी शराब की भट्टियों को ध्वस्त किया। जब की बिहार में पूर्ण शराबबंदी होने के बावजूद अवैध शराब बनाने का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौके से भारी मात्रा में देशी शराब बनाने वाला उपकरण बरामद हुए।
पुलिस अवर निरीक्षक पंकज कुमार यादव ने इन कारोबारियों के घर से 4 गैस सिलेंडर, चूल्हा सहित कई सारे शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए। ग्रामीणों से पूछे जाने के बाद बताया गया कि वीरेंद्र शर्मा पिता मंगल शर्मा,शंकर शर्मा पिता बिरेन शर्मा साकिम कहरा वार्ड नंबर 1 पंचायत धबौली पश्चिम के निवासी है। पुलिस को देखने के बाद दोनों व्यक्ति भागने में सफल रहा। एक महिला जो पुलिस को देखी तो उसी आंगन से वह भी भाग गई। पुलिस ने लोगों से पूछने के बाद बताया कि घर में तलाशी लेने के बाद 15 लीटर के एक हरे रंग की गेनल में 15 लीटर देशी शराब बरामद हुआ। एक अल्युमिनियम का एक तसला एवम महिला का नाम रेशमी देवी पति बिरेन शर्मा यह सभी का साकिम कहरा वार्ड नंबर 1 का ही है। रेशमा देवी ही देशी शराब बना रही थी।
अवैध देशी शराब का निर्माण किया जा रहा है।जिसके बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी करते हुए।
शराब बनाने वाले उपकरण पुलिस ने किए बरामद। वहीं पर ओपी अध्यक्ष अजय कुमार पासवान, ने बताया कि विधि संवत कार्रवाई करते हुए
मामला दर्ज कर दिया गया है। आगे पुलिस छानबीन कर रही है कारोबारी का गिरफ्तारी किया जाएगा।