Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव

जल जीवन मिशन की ब्लॉक स्तरीय जनजागरूकता कार्यशाला का किया गया आयोजन

जल जीवन मिशन की ब्लॉक स्तरीय जनजागरूकता कार्यशाला का किया गया आयोजन

Spread the love
unnamed

जल जीवन मिशन की ब्लॉक स्तरीय जनजागरूकता कार्यशाला का किया गया आयोजन।

जल जीवन मिशन के तहत जिले में पेयजल गुणवत्ता बनाये रखने व पानी के बेहतर रख-रखाव से संबंधित बुधवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

बाँदा जनपद में आज दिनांक 29/11/2023 को विकास खंड, महुआ, जनपद बांदा के सभागार में जल जीवन मिशन की एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय – जन जागरुकता कार्यशाला का जे. पी. मेमोरियल ट्रस्ट एवं उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण द्वारा आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में ,75 ग्राम पंचायतों से 100 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया , जिसमें ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान , बी 0 डी 0 सी 0 , आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्राम पेयजल स्वच्छता समिति के सदस्यों आदि ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड विकास अधिकारी राजेश तिवारी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधी एवम पूर्व विधायक राजकरण कबीर, ओम प्रकाश त्रिपाठी , प्रधान संघ अध्यक्ष एवम एडीओ पंचायत वीरेंद्र द्विवेदी ने संयुक्त रूप से गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बीडीओ ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की इस योजना को सरकार और समुदाय के सहयोग से संचालित किया जाना है इसलिए कार्यशाला के पश्चात अपने- अपने गांव में योजना के संचालन में सहयोग कीजिए। कार्यशाला की श्रृंखला में चर्चा करते हुए बताया गया कि इस योजना में समुदाय की जिम्मेदारी योजना निर्माण क्रियान्वयन एवं मूल्यांकन की है और सरकार की जिम्मेदारी योजना के लिए लिए वित्तीय और तकनीकी सहयोग प्रदान करना है इसलिए अपने गांव में हर घर नल से जल पहुंचाने की जिम्मेदारी गांव में गठित जल स्वच्छता समिति की है जल से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण विषयो पर सम्बोधन किया।

मुख्य वक्ता श्री बसंत लाल एवम विनय कुमार ने जल जीवन मिशन के बिन्दुओं पर चर्चा करते बताया कि यह मिशन पूर्ण रूप से मांग आधारित, समुदाय आधारित विकेंद्रीकरण तथा समयबद्ध है। सभी कार्य ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति की देख रेख तथा समुदाय की सहभागिता से किया जा रहा है। कहा कि आज के दौर में पेयजल का महत्व बताने की आवश्यकता नहीं है। बस सभी को इतना समझ होना चाहिए कि शुद्ध पेयजल के बिना जीवन की परिकल्पना अधूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य 2024 तक जिले के प्रत्येक घर को नल से जल पहुंचाने का है जिसमें आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। जहां स्वच्छता होगी वहां उन्नत होना लाजिमी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ पेयजल से हमारे बच्चों का भविष्य भी उज्जवल होगा।

वरिष्ठ वक्ता श्री योगेंद्र सिंह, आशुतोष गुप्ता, लोकेश जी ने विभिन्न विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। एफ टी के की उपयोगिता एवम जल जांच के लाभ की जानकारी भरत कुमार द्वारा दी गई। कार्यशाला में धीरज,दुष्यंतसिंह, योगेन्द्र कुमार, लविश आर्या , अंकुश , हितेश, जय सिंह आदि ने सहयोग किया। इस कार्यशाला का प्रबंधन श्री आनंद प्रताप सिंह द्वारा किया गया |प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में राजेश वर्मा द्वारा उपस्थित प्रधान और पंचायत प्रतिनिधियों का आभार एवम कार्यशाला का समापन किया।

No Slide Found In Slider.
anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com