अपराधी ने हाथ साफ कर हुआ फरार पुलिस जुटी जांच में
अपराधी ने हाथ साफ कर हुआ फरार पुलिस जुटी जांच में

*अपराधी ने हाथ साफ कर हुआ फरार पुलिस जुटी जांच में।*
*पतरघट से सुभाष कुमार राम की रिपोर्ट सहरसा बिहार*
सहरसा थाना सौर बाजार के ओपी पतरघट ओपी क्षेत्र
मधेपुरा अतलखा मुख्य मार्ग स्थित जम्हरा टेंगरी टोला समीप एक बाइक पर तीन की संख्या में अपराधी ने मोबाइल व नगदी लेकर भागने में कामयाब रहा। जख्मी को स्थानीय लोगों ने पीएचसी पतरघट में भर्ती कराया। पतरघट पुलिस के समक्ष दिये बयान में बसनही थाना क्षेत्र के ननौती नवटोलिया निवासी जख्मी गणन रजक पिता स्व.फुलो रजक ने बताया कि वे अपने बाइक से अपने पड़ोसी संतोष शर्मा एवं सूरज कुमार को मधेपुरा ट्रेन पकराने जा रहा था।
घटना करीब सुवह 5 बजे की है। बसनही थाना क्षेत्र का सीमा पार करते जम्हरा टेंगरी टोला समीप पिछे से एक बिना नम्बर का हीरो स्पलेंडर पल्स बाइक पर सवार तीन बदमाश ओवरटेक कर हथियार का भय दिखाते तीनों को मारपीट करने लगा। हथियार का बट से मारने पर उनका सर फट गया। जख्मी का बाइक हीरो स्पलेंडर प्रो बीआर 34 के 0953 सहित स्क्रीन टर्च मोबाइल, 5000 नगदी, साथ चल रहे संतोष शर्मा से 5000 नगदी एवं सूरज कुमार से 3000 नगदी छिनतेई कर भागने में सफल रहा। स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें पीएचसी पतरघट में भर्ती कराया गया।
बाइक लूट की घटना से आक्रोशित लोगों पुलिस के खिलाफ ब्रास निकाला।
स्थानीय लोगों ने
सड़क भी जाम किए।
यातायात भी अबरूद्ध किया। तथा स्थानीय पुलिस सहित बसनही पुलिस के खिलाफ आक्रोश जाहिर करते बसनही थाना अध्यक्ष को आने की मांग पर अड़े रहे। घटना पतरघट ओपी क्षेत्र में घटी हो।
बाइक सवार बदमाश बसनही थाना क्षेत्र से पिछा कर सीमा पार करते 500 गज की दुरी पर पतरघट ओपी क्षेत्र में घटना को अंजाम दिया। सूचना पर पतरघट ओपीअध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने पुलिस बल के साथ पहुंचे पुअनि पंकज कुमार यादव एवं पुअनि बरूण कुमार शर्मा एवम सभी पुलिस जवान लोगों से वार्ता कर जाम हटवाने का प्रयास किया। पुलिस अधिकारी को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। जाम में फंसे वाहन एवं राहगीर परेशान रहें।
वहीं पतरघट पुलिस अपनी स्वविवेक से दो ढ़ाई घंटे बाद जाम हटवाने में सफल रहे बसनही थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह पतरघट ओपी पर पहुंच कर घटना की जानकारी लेते पतरघट ओपी अध्यक्ष से विचार-विमर्श कर कार्रवाई में जुटे।
Subscribe to my channel



