चूल्हे से निकली चिंगारी से लगी आग दो घरों का सामान जलकर राख
चूल्हे से निकली चिंगारी से लगी आग दो घरों का सामान जलकर राख

चूल्हे से निकली चिंगारी से लगी आग दो घरों का सामान जलकर राख
ब्यूरो चीफ सुभाष जी सहरसा बिहार
सहरसा जिला सौर बाजार थाना ओपी पतरघट क्षेत्र के किसनपुर पंचायत सुरमाहा गांव वार्ड नंबर 3 में बुधवार को चूल्हे की आग से निकली चिगारी से फूसनुमा दो मकानों की गृहस्थी जल गई।
हालांकि, ग्रामीणों के अथक प्रयास से आसपास के दर्जनभर मकानों को जलने से बचा लिया गया।
जानकारी के अनुसार आलोधनी देवी पति सीताराम राम व रंभा देवी पति विकाश राम की दोपहर घर के आगंन में लकड़ी के चूल्हे पर खाना बना रही थी।
ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर किसी प्रकार काबू पा लिया गया। आग से दोनों घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। परिजनों में रो रो कर बुरा हाल है।
इधर, आग से सबकुछ जल जाने के बाद पीडि़त दोनों परिवारों के सामने रहने व खाने का संकट व्याप्त हो गया है। इसकी सूचना अंचलाधिकारी सुक्रांत राहुल को दे दी गई है।
ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पाया गया।
मौके पर पहुंचे जीप सदस्य डॉo मिथिलेश राणा उर्फ मुन्ना यादव, सरपंच प्रतिनिधि राधेश्याम ठाकुर,राजकुमार यादव, परमित यादव,मनबोध यादव सुनील यादव,रेबू यादव,एवम समस्त अन्य लोगों थे।
Subscribe to my channel


