धनतेरस दीपावली व काली पूजा को लेकर चहल-पहल बाजार में उमरी भीर
धनतेरस दीपावली व काली पूजा को लेकर चहल-पहल बाजार में उमरी भीर

धनतेरस दीपावली व काली पूजा को लेकर चहल-पहल बाजार में उमरी भीर
ब्यूरो चीफ सुभाष जी सहरसा बिहार
सहरसा जिले में कई जगहों
दीपावली व काली पूजा को लेकर लोग लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा, मिट्टी का दीया, कलश, ढकनी तथा पूजा सामग्री के साथ-साथ पटाखों की खरीदारी कर रहे हैं। इस बार लोगों में चीन के सामान का बहिष्कार तथा दीया की खरीदारी को लेकर काफी दिलचस्पी देखी जा रही है।
बाजार में कपड़े, गहनें, इलेक्ट्रानिक सामान, बाइक, मोबाइल, बर्तन आदि की दुकानें सज गई हैं। वही ओपी अध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने पतरघट ओपी क्षेत्र में राह गिरों को बाजार में परेशानी का सामना नहीं होने के लिए। सभी चौक चौराहों पर पुलिस पंकज कुमार यादव एवम चौकीदार मुन्ना कुमार एवम संत प्रेमी बैजनाथ साह, एवम दल बल को तैनात कर दिए।
मूर्तिकारों द्वारा प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है। दीपावली को लेकर ग्राहकों में खरीदारी के प्रति उत्साह तो दुकानदार अच्छी बिक्री को लेकर उम्मीद लगाए हुए हैं।
आकर्षित करने के लिए कई प्रतिष्ठानों में दीपावली आफर दिया गया। सोने-चांदी के जेवरात के साथ ही डायमंड की डिमांड बढ़ी हुई है। कई जेवर दुकानों में खरीदारी पर उपहार के साथ-साथ गहने की बनाई पर आकर्षक छूट दी जा रही है। बाजार भी ग्राहकों की भीड़ से गुलजार हो रहा है।
Subscribe to my channel


