बांदा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने मान्यता समिति में प्रतिनिधित्व की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने मान्यता समिति में प्रतिनिधित्व की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

ब्यूरो चीफ योगेंद्र प्रताप सिंह
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश इकाई जनपद बाँदा के बैनर तले जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मदन गुप्ता के नेतृत्व में एसोसिएशन के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां पर उन्होंने जिलाधिकारी बाँदा को एक ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि प्रदेश की पत्रकार मान्यता समिति में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन को प्रतिनिधित्व का अवसर दिया जाए।
जिलाध्यक्ष मदन गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश पत्रकार मान्यता समिति में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन को प्रतिनिधित्व देने की मांग की गई है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पत्रकारों का सबसे बड़ा पंजीकृत संगठन है। प्रदेश स्तर पर गठित होने वाले पत्रकार मान्यता समिति में अभी तक संगठन को अवसर नहीं प्राप्त हुआ है जिसकी वो लगातार मांग लंबे अरसे से करते आये है।सभी जिलों में ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजा गया है।सरकार द्वारा मांगों के न मांगने पर प्रदेश नेतृत्व में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जायगा।
पत्रकारों के उत्पीड़न के मामलों को लेकर जिला अध्यक्ष मदन गुप्ता ने कहा कि पत्रकारों के किसी भी मामले में शिकायत मिलने पर किसी राजपत्रित अधिकारी से पूरे मामले की जांच कराई जाए। इसके अलावा, पत्रकार भी अपनी एक समिति गठित करेंगे। अधिकारी और पत्रकारों की समिति की जांच के आधार पर ही कोई कार्रवाई की जाए।
इस दौरान उपस्थित लोगों में जिलाध्यक्ष मदन गुप्ता, संतोष कुशवाहा, धर्मेंद्र कुमार, योगेंद्र प्रताप सिंह अवधेश शिवहरे, ओमप्रकाश गौतम, दिनेश गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
Subscribe to my channel


