करवा चौथ व्रत को लेकर महिलाओं का उमड़ा जनसैलाब मार्केट में दिखी चमक दुकानदारों के खिल उठे चेहरे
करवा चौथ व्रत को लेकर महिलाओं का उमड़ा जनसैलाब मार्केट में दिखी चमक दुकानदारों के खिल उठे चेहरे

*करवा चौथ व्रत को लेकर महिलाओं का उमड़ा जनसैलाब मार्केट में दिखी चमक दुकानदारों के खिल उठे चेहरे*
पूरा मामला नगर शिकोहाबाद से जुड़ा हुआ है
आज दिनांक 31 10 2023 को
करवाचैथ स्पेशल:- सजना है मुझे सजना के लिए …
जनपद फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में पति की लंबी उम्र के लिए रखे जाने वाले करवाचैथ के व्रत को करने के लिए सुहागिनें आतुर हैं। बुधवार को सोलह श्रंगार में सजकर चंद्रमा को अघ्र्य देकर चकोरी बनी सजनियां इंद्राणी से पति की लंबी आयु की कामना करेंगी। इस बार यह उपवास 01 अक्टूबर यानि बुधवार को पड़ रहा है। इसके लिए तैयारियां भी जोरों पर चल रही हैं। मंगलवार को कॉस्मेटिक शॉप हो या साड़ी सेंटर या फिर व्यूटी पार्लर सभी जगह जमकर भीड़ है।
करवा चैथ के दिन महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी न लगाएं ऐसा कभी नहीं हो सकता है। महिला और मेंहदी इन दोनों का अटूट रिश्ता है। पति की कुशलता की कामना और नारियों का प्रिय पर्व करवाचैथ उमंग उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। यह हर महिला का स्वपन होता है कि वह इस व्रत को करे। करवा चैथ एक ऐसा व्रत है। जिसमें महिला पूर्ण रूप से नई नवेली दुल्हन की तरह लगती है। करवाचैथ का व्रत पति की दीर्घायु और स्वास्थ्य की कामना करने वाला पुनीत व्रत है और इस शुभ अवसर को कोई महिला नहीं छोडना चाहेगी। करवाचैथ के दिन गोरे गोरे हाथों में लगी मेहंदी और चांद का दीदार करते हुए और निर्जल व्रत रखे हुए महिलाएं अपने पति की दीर्घायु की कामना कर भगवान से मांग करती हैं कि मेरे गले में पड़े मंगलसूत्र की रोशनी से मेरा पति हमेशा रोशन होता रहे। पति यह सब कुछ देख कर संसार को रचने वाले से यही शुक्रिया अदा करता है कि एक चांद इस नीले आसमान पर बनाया है और दूसरा चांद शायद मेरे लिए बनाया है। वहीं करवाचैथ को लेकर बाजार और कस्बों में मंगलवार को काफी चहल पहल देखने को मिली।
*जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट*
Subscribe to my channel

