
शराब कारोबारी को किया गिरफतार
ब्यूरो चीफ सुभाष जी सहरसा बिहार
सहरसा जिले के सौर बाजार पतरघट ओपी क्षेत्र में पुलिस ने संध्या गस्ती में वाहन चेकिंग के दौरान 5 लीटर देसी शराब के साथ एक बाईक जब्त करने के साथ साथ कारोबारी भी गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी अनुसार पतरघट प्रखंड क्षेत्र के किशनपुर पंचयात स्थित बरसिंहा बस्ती वार्ड नं 17 के निवासी गुलसन कुमार , पिता गजेन्द्र यादव को बरसिंहा पुल पर तलाशी करने पर 5 लीटर देसी शराब एवं एक बाईक हीरो होंडा टंकी में देशी शराब बरामद किया।
ईस बावत ओपी अध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी हालात मे शराब का कारोबार नही होने देंगे ,शराब तस्कर के उपर बिशेष मेरा पैनी निगरानी रखी जा रही है।
कारोबारी के खिलाफ मद्यनिषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा सहरसा
Subscribe to my channel

