गढ़वा झारखंड कांडी प्रखंड कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास का समीक्षा बैठक किया गया
कांडी प्रखंड कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास का समीक्षा बैठक किया गया


संवादाता दयानंद यादव की रिपोर्ट
कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड कार्यालय कांडी के सभागार में दिन मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रधानमंत्री आवास,अंबेडकर आवास का समीक्षा बैठक किया गया
इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2021 से 22, और 2016 से 22 तक की आवास पूर्णता पर चर्चा की गई वित्तीय वर्ष 2022 में प्रखंड में पंचायत क्रमशः घटहुआ कला ,कांडी,पतरिया के स्वयंसेवकों को तेजी से आवास पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया
वित्तीय वर्ष 2016 –22 तक के खराब प्रगति वाले पंचायत क्रमस: बलियारी घटहुआ काला,खरौधा , मझीगावा तथा पतरिया के स्वयंसेवकों द्वारा आवास पूर्णता में धीमी प्रगति के कारण प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई भीमराव अंबेडकर आवास अंतर्गत आवास पूर्णता में तेजी लाने का निर्देश दिया गया तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा बताया गया की कार्य में रूचि नहीं लेने वाले लाभुकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया आवास का पैसा लेकर काम नहीं करने वाले पंचायत बलियारी घटहुआ, कांडी, खरौंधा ,खूठहेरिया, मझीगांवा, पतरिया,चटनिया, शिवपुर, रानाडीह,डुमरसोता, हरिहरपुर,लमारी कला,पतीला, पतरिया, सरकोनी, गाड़ाखुर्द, के लाभुकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया प्रखंड विकास पदाधिकारी सर के द्वारा कार्य नहीं करने वाले लाभुकों के ऊपर दबाव बनाए और अनलोगो से आवास पूर्ण कराए
एक सप्ताह बाद उपायुक्त को रांची आवास सचिव के साथ वीसी है सभी स्वयंसेवकों को अधिक से अधिक आवास पूर्ण करने के लिए बोला गया और प्रखंड विकास पदाधिकारी सर के द्वारा बताया गया की जो स्वयंसेवक आवास कार्य में रुचि नहीं लेंगे तो उन्हे आवास कार्य को करने से अगले आदेश तक बैठा दिया जाएगा और जो समीक्षा बैठक में उपस्थित नही हुए हैं उन्हे स्पष्टीकरण किया जाएगा ।
इस समीक्षा बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज तिवारी, बीस सूत्री अध्यक्ष विकास उपाध्याय, प्रखंड आवास लेखापाल संजय बैठा प्रखंड नजीर आकिफ अंसारी पंचायत सचिव सुदर्शन राम,संजीव ठाकुर,राजेंद्र राम,परमानंद राम,संतोष सिंह,पंचायत स्वयंसेवक अनिल राम (अध्यक्ष)मुरारी पासवान, नितेश कुमार, गूंजा कुमारी ,खुशबू कुमारी ,प्रियम कुमारी,ओम प्रकाश प्रजापति केशव दास,शंकर राम , मनोज कुमार ,मनोज पासवान ,उमाशंकर राम ,उमाशंकर कुमार,निरंजन पासवान,राजेश द्विवेदी,ओमप्रकाश ठाकुर ,राकेश कुमार, अजीत सिंह ,जयपाल कुमार,अरविंद कुमार,इत्यादि शामिल थे
Subscribe to my channel



