मदरसा का शिक्षक गुरु और शिष्य के रिश्ते को किया तार तार। नाबालिग लड़की के साथ किया बलात्कार
मदरसा का शिक्षक गुरु और शिष्य के रिश्ते को किया तार तार। नाबालिग लड़की के साथ किया बलात्कार

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* मदरसा का शिक्षक गुरु और शिष्य के रिश्ते को किया तार तार। नाबालिग लड़की के साथ किया बलात्कार।नाबालिग लड़की निजी अस्पताल में भर्ती।पुलिस बलात्कारी शिक्षक को किया गिरफ्तार।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है जहां एक मदरसा में पढ़नेवाला वाला शिक्षक गुरु और शिष्य के रिश्ते को तार तार किया।13 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ लगातार तीन महीने से करता था यौनशोषण।नाबालिग लड़की हुई प्रैग्नेंइंट।पीड़ित परिजन बीते कल देर रात सदर थाना में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।मामला सदर थाना क्षेत्र का है।वहीं पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मदरसा के शिक्षक को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित लड़की अपनी नानी के यहां रहती थी।और उनकी मां पिताजी दिल्ली में रहकर मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता था।बीते 3.10.23 को सहरसा से लड़की के नानी के द्वार फोन किया गया जो तुम्हारी लड़की की तबियत बहुत खराब है उसके पेट में दर्द हो रहा है।उन्हीं के फोन पर पीड़ित लड़की की मां सहरसा अपने घर आयी।घर आने के बाद लड़की की माँ को पता चला जो लड़की एक निजी अस्पताल में भर्ती है।जब लड़की की माँ अपनी बच्ची से मिली तब सारी बात बताई जो मदरसा का शिक्षक मोहम्मद इम्तियाज उर्फ चुन्ना उस लड़की के साथ तीन महीने से यौनशोषण कर रहा था और वह लड़की गर्ववति हो गयी।उसके बाद पीड़ित लड़की की माँ के द्वारा सदर थाने में बीते कल आरोपी शिक्षक के विरुद्ध आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है।
वहीं नाबालिग लड़की की माने तो हम नानी के यहां रहते थे और पढ़ने के लिए मदरसा जाती थी।उसी दौरान मदरसा के हाफिज ने मेरे साथ गलत काम किया।उसके बाद मेरे पेट में दर्द हुआ तो मेरी नानी मुझे अस्पताल में भर्ती करवाया।पीड़ित नाबालिग लड़की ने ये भी बतायी की तकरीबन तीन महीने से मेरे साथ गलत काम किया मेरे हाफिज ने।मैं वहां मदरसा में पढ़ने जाती थी।हम मांग करते हैं उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले।
पीड़ित लड़की की नानी की माने तो मेरी लड़की मस्जिद में डुमरेल में पढ़ती थी।मोहम्मद इम्तियाज उर्फ चुन्ना उसको डरा धमका कर गलत काम करता था।और बोलता था किसीको नहीं बताने।बताएगी तो जान से मार देंगे।लड़की डर से हमलिगों को नहीं बताई थी ।अचानक लड़की को पेट में दर्द हुआ बुखार हुआ तो दवाई लाकर खिलाये थे लेकिन ठीक नहीं हुआ।उसके बाद फिर डॉ कोमल गुप्ता के यहां ले गए दिखाने।जब सारा जांच पड़ताल हुआ तो डॉ कोमल गुप्ता ने बतायी की ये माँ बनने वाली है इसका ऑपरेशन करवाना पड़ेगा।उसके बाद एक अस्पताल रेफर कर दिया।
उसके बाद अस्पताल में लड़की का ऑपरेशन हुआ और बच्चा को निकाला गया।अभी उसकी स्थिति ठीक नहीं है।
वहीं सदर थाना अध्य्क्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि एक नाबालिग लड़की के साथ एक मदरसा के शिक्षक के द्वारा योन शोषण का मामला सामने आया है ।इस संबंद में प्राथमिकी दर्ज कर प्रथम दृष्टया कांड सत्य पाते हुए आरोपी मदरसा शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है।और पीड़ित लड़की अभी इलाजरत है।