डाॅ किरन कश्यव नेशनल प्लेयर के द्वारा अध्यापिकाओं महिलाओं पुलिसकर्मीओ सैल्प डिफेंस के सिखाऐ गुर
डाॅ किरन कश्यव नेशनल प्लेयर के द्वारा अध्यापिकाओं महिलाओं पुलिसकर्मीओ सैल्प डिफेंस के सिखाऐ गुर

*फिरोजाबाद पुलिस मिशन शक्ति फेज 04 के तहद रिजर्व पुलिस लाइन फिरोजाबाद में डाॅ किरन कश्यव नेशनल प्लेयर के द्वारा अध्यापिकाओं महिलाओं पुलिसकर्मीओ सैल्प डिफेंस के सिखाऐ गुर*
आज दिनांक 20 10 2024 को
शारदीय नवरात्रों के मद्देनजर महिलाओं की सुरक्षा-व्यवस्था, स्वावलम्बन, स्वाभिमान एवं जागरुकता हेतु फिरोजाबाद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-04 के अंतर्गत प्रशिक्षक डॉ0 किरन कश्यप, राष्ट्रीय चैंपियन पेंचकसिलाट और ताइक्वांडो द्वारा मिशन शक्ति फेज -04 के दृष्टिगत जनपद की समस्त महिला निरीक्षक, महिला उप निरीक्षक एवं महिला बीट आरक्षियों एवं छात्राओं /महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर जैसे- दुपट्टा खींचना या शारीरिक बल का प्रयोग, बैग पकड़ना, हाथ पकड़ना, गर्दन पकड़ना, कंधा पकड़ना, बाल पकड़ना, पीठ पकड़ना आदि का कोई अवाँछनीय तत्व प्रयोग करता है तो उससे बच्चियों/ महिलाओं को बिना डरे कैसे बचाव करना है, उक्त विषय के सम्बन्ध में सिखलाते हुए विस्तृत जानकारी प्रदान की गई
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री आशीष तिवारी द्वारा बताया गया कि जनपद में मिशन शक्ति अभियान फेज-04 के अन्तर्गत विभिन्न स्कूलों / विद्यालयों, भीड़-भाड़ वाले बाजारों, मुख्य चौराहों, ग्राम / मौहल्लों, नुक्कड नाटक व जनचौपाल लगाकर महिलाओं / बच्चियों / छात्राओं शासन/ यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, साइबर सम्बन्धी एवं अपने अपने सीयूजी नम्बर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया है । इसके साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, साइबर सम्बन्धी विशेष जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है । साथ ही महोदय द्वारा बताया गया कि डॉ0 किरन कश्यप जो कि नेशनल ताइक्वांडो प्लेयर हैं, इनके द्वारा सैल्फ डिफैंस के सम्बन्ध में सिखलाई गयीं टैक्नीक का वीडियो बनवाया गया है जिसको विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर आमजन को जागरूक किया जाएगा । जनपद में लगातार अभियान जारी है एवं जनपद पुलिस महिलाओं / बच्चियों की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है ।
*जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट*
Subscribe to my channel



