कृषि विभाग द्वारा आयोजित किसान दिवस
कृषि विभाग द्वारा आयोजित किसान दिवस

प्रेस विज्ञप्ति :- कृषि विभाग द्वारा आयोजित किसान दिवस
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस सम्पन हुआ उपकृषि निदेशक राजकुमार सहित समस्त विभागाध्यक्ष उपस्थित भारतीय किसान यूनियन जिलाउपाध्यक्ष शिवदयाल सिंह बघेल ने किसानों की समस्याओं सम्बन्धित ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी को देते हुए कहा कि जिले में सूखा प्रभावित है खेतो में नमी नही है जिससे किसान परेशान हैं बीज कैसे बोये सिंचाई विभाग नहरों में पानी नही दे पा रहा है अभी तक नहरों की सिल्ट सफाई नही हुई है अब समय रहते कैसे किसान पलेवा करेगा चना सरसो मसूर अलसी की बुआई का समय चल रहा है खेतो में नमी नही है नहरों में टेल तक पानी पहुँचाया जाएं
तहसील अध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि जिले का वन विभाग निरंकुश हो चुका है विभाग न तो वन कटान पर अंकुश लगा पाया न ही वन जीव संरक्षित करने में सफल हो रहा है अब जंगली जानवर गांवों में आ गए हैं बन्दर नील गाय सुअर किसानों के लिए अभिशाप बनी हुई है लेकिन वह विभाग कुम्भकर्णी नींद सो रहा है किसानों ने मांग की है कि रेस्क्यू कर जानवरो को जंगल वापस भेजा जाए नही एक दिन ऐसा होगा कि अन्ना जानवरों से ज्यादा अभिशाप बन जाएंगे ये जंगली जानवर जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सिंह ने विद्युत समस्या को लेकर आवाज उठाई रोशटर बनाते हुए 20 घंटे किसानों को बिजली दी जाए बोल्टेज की समस्या को सुधारा जाए ज्यादा से ज्यादा बिजली दिन में दी जाए जिससे किसान ट्यूबेल से पलेवा कर सकें खाद बीज उत्तम किस्म के बीज उपलब्ध कराए जाएं समस्याओं को लेकर किसान दिवस सम्पन हुआ एक्सीयन के के वर्मा भूमि संरक्षण विभाग तुलसीराम उद्यान विभाग सिचाई भा0कि0यू0 यूनियन युवा बिंग जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह सिद्धार्थ विक्रम सिंह जसवंतसिंह नीलकण्ठ द्विवेदी राजकुमार छेदीलाल रामशरण राजपूत जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सिंह सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे ।।
देवेन्द्र सिंह
जिला मीडिया प्रभारी
भा0कि0यू0 चित्रकूट
Subscribe to my channel



