
*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* आपसी रंजिश में युवक को मारी गोली। युवक की हुई मौत। वारदात के बाद मौके से बदमाश फरार। छानबीन में जुटी पुलिस।
*एंकर :-* खबर बिहार के सहरसा जिले से आ रही है जहां आपसी रंजिश में कुछ युवकों द्वारा एक 20 वर्षीय युवक की गर्दन में गोली मारकर हत्या कर दी।और मौके वारदात से घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।इस गोली बारी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी।घटना सिमरीबख्तियारपुर थानां क्षेत्र के हाइ स्कूल के पास की बतायी जा रही है।वहीं पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर जुटी तफ्तीश में।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम अभिषेक कुमार है जिसकी उम्र तकरीबन 20 साल है और सलखुआ थानां क्षेत्र के उटेशरा गांव वार्ड नं 2 का रहने वाला बताया जा रहा है।प्राप्त सूचनानुसार मृतक युवक अपने मित्र के साथ घर से निकला था और रेलवे ढाला के पास गया था।वहीं पर कुछ अज्ञात युवक से खाने पीने के दौरान किसी बात को लेकर बहस हुई उसी दौरान कुछ युवक ने अभिषेक नामक युवक पर गोली चला दी जो गोली गर्दन में लग गयी।जिससे युवक की मौत हो गयी।मौत की खबर सुनते ही जहां परिवार में कोहराम मच गया तो वहीं इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गयी।
वहीं मृतक के परिजन अमरेश कुमार अमर की माने तो 1 बजे घर से निकला था मेरा पुत्र।हम कोर्ट में मुंशी का काम करते हैं। हम इसको फोन किये जाओ घर मवेशी को खिलाना है।उसके बाद मेरा बेटा बोला जो आधा एक घण्टा में घर जाएंगे।इसको लेट देखे तो हम अपने घर चले गए।घर पहुँचनेके बाद सलखुआ थान से फोन आया और मेरे बेटे के ही मोबाइल से फोन आया आपका बेटा सीरियस है जल्दी आइये।उसके बाद चौकीदार मेरे घर पर आया और हमको सिमरीबख्तियारपुर अस्पताल पहुंचाया।जहां अपने बेटे को मृत पाए।
वहीं इस घटना को लेकर सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडल के एसडीपीओ इम्तियाज अहमद ने बताया कि रेलवे ढाला के समीप साम में अभिषेक कुमार नामक युवक को गोली मारी गयी है और युवक की मौत हो गयी है।उन्होंने ये भी बताया कि घटना स्थल जो है वह क्राइम जोन भी है।एक युवक को हिरासत में लिया गया है पूछताछ किया जा रहा है।
Subscribe to my channel
