बाँदा: शराब पी रहे जीजा साले कुएं में गिरे, जीजा की हुई दर्दनाक मौत।

योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ
1-पुलिस की गस्त जीप देखकर डर के भागे थे जीजा साले
अतर्रा (बांदा) । हाईवे के किनारे देर रात शराब पी रहे जीजा साले पुलिस की गश्त जीप को देखकर डर के मारे भागने लगे। भागने के दौरान दोनों लोग कुएं में गिर गए। जिसमें जीजा की मौत हो गई । लेकिन साले को आसपास के मौजूद लोगों ने बचा लिया।
बांदा इलाहाबाद राष्ट्रीय मार्ग में स्थित केन कैनाल के पास नगर के सुदामापुरी का रहने वाला मूलचंद उम्र 22 वर्ष पुत्र राजबहादुर व उसका साला दिखितवारा निवासी अजय उम्र 20 वर्ष पुत्र रामस्वरूप देर रात शराब पी रहे थे । उसी दौरान स्थानीय थाने की पुलिस गस्त जीप निकली। जिसको देखकर जीजा साले डर के कारण वही पास मे स्थित हिंदू इंटर कॉलेज मैदान की तरफ भागे। कालेज के मैदान के किनारे स्थित कुएं मे भागने के दौरान दोनों जीजा साले गिर गए। गिरने के बाद आसपास के लोगों ने आवाज सुनकर भागे । जिसके बाद साले को तो बाहर निकाल लिया गया । लेकिन जब साले द्वारा बताया गया कि उसका जीजा भी कुएं में गिरा है। तो आसपास के लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष वीर प्रताप सिंह चौहान कस्बा इंचार्ज पवन पांडे द्वारा नगर पालिका परिषद अतर्रा के अधिशासी अधिकारी को जानकारी दी गई । जानकारी के बाद पालिका के दो कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जिनके द्वारा कांटे और रस्सी के सहारे कुएं में गिरे मूलचंद को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी । पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा।
Subscribe to my channel



