लगातार अकाल और सुखाड़ की मार झेल रहे किसानों को फिर प्रकृति का आफत आ पड़ा
लगातार अकाल और सुखाड़ की मार झेल रहे किसानों को फिर प्रकृति का आफत आ पड़ा

Dayanand yadav
लगातार अकाल और सुखाड़ की मार झेल रहे किसानों को फिर प्रकृति का आफत आ पड़ा है लगातार तीन दिन से मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया जिला भर के सभी किसान पानी के अभाव में तिल राहर मकई की बोवाई किए थे जो को अति बारिश के कारण सब चौपट हो गया एक तरफ किसान लगातार सुखाड़ की मार झेल रहे हैं सुखाड़ का पैसा सरकार किसानों को नही दे पाई इस बिकट परिस्थिति में अपना डीजल पंप मोटर से अपना खून पसीना लगाकर किसी तरह कुछ मेहनती किसान धान की रोपाई किए थे प्रकृति का आफत आकार सभी धान का फसल पंडी नदी के बाढ़ में डूब गया किसान त्राहि त्राहि कर रहे कोई इस बेचारे गरीब किसान की कोई सुधि लेने वाला कोई नहीं है लगातार सुखाड़ अति बारिश सुअर नीलगाय आदि से किसानों का फसल नुकसान का सर्वे होता लेकिन झारखंड सरकार द्वारा एक पैसा मुआवजा नहीं दिया गया इस आफत जैसी बारिश में पूरे जिला के किसानों के साथ साथ पंडी नदी के भारी बाढ़ से पखनहा भिलामा नाऊ भिलमा चंदपुरा बल्लियारी सोनपुरा बुनियाद बिगहा बरवाडीह धेलकडीह कला गाड़ा नारायणपुर बनकट बेलहथ चौका पतीला आदि दर्जनों गांव के धान राहर मकई तील की फसल में पांच फीट ऊंचा पानी भरा है लगभग दस पन्द्रह साल में पहली बार इस तरह पहली बार पंडी नदी का पानी से पूरा इलाका फसल और गांव घर जल मग्न हो गया है इस आफत से जिला में कई कच्चा मकान पूल पुलिया सड़क ध्वस्त हो गए है पखनहाहा पुलिया टूटने से उस गांव का रास्ता अवरुद्ध हो गया है सोनपुरा नदी के पानी से पंचायत समिति सदस्य मीरा सिंह संतोष पांडे गोपाल पांडे के साथ साथ पूरे चंद्रवंशी टोला के घरों में पानी घुस गया है खैर हुआ की सोन नदी ने रहम की नही पूरा इलाका जल मग्न हो जाता झारखंड सरकार और उपायुक्त महोदय से किसानों के तरफ से त्राहिमाम संदेश के माध्यम से आग्रह है की तत्काल पंडी नदी के पानी को नारायणपुर पुल से निकलने का स्थाई निदान निकाला जाय सभी बाढ़ प्रभावित इलाकों का और अति वृष्टि से बर्बाद हुवे फसल सड़क मकान पूल पुलिया का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाई जाय
निवेदक रामलाला दुबे अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला गढ़वा