बिजली तार की चपेट में आने से 45 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत
बिजली तार की चपेट में आने से 45 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* बिजली तार की चपेट में आने से 45 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत। परिवार में मचा कोहराम। भैंस धोने के दौरान हुआ हादसा।
*एंकर:-* बिहार के सहरसा जिले से खबर आ रही है जहां आज बुधवार 28 सितंबर को भैंस को धोने के दौरान अर्थिंग तार की चपेट में आने से 45 वर्षीय व्यक्ति करेंट लगने से झुलस गया।आनन फानन में परिजनों के द्वारा जख्मी को लेकर सदर अस्पताल आ रहा था जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी।घटना सहरसा जिले के बलवाहाट ओपी अंतर्गत मोहनियां गांव वार्ड नं 4 की बतायी जा रही है।वहीं पुलिस जांच में जुटी।
जानकारी के अनुसार मृतक का नाम रंजन यादव है जिसकी उम्र तकरीबन 45 वर्ष है और बलवाहाट ओपी क्षेत्र के मोहनियां गांव वार्ड नं 4 का रहने वाला बताया जा रहा है।आज मंगलवार को सुबह अपने दरवाजे पर भैंस को धो रहा था।धोने के दौरान अचानक भैंस पैर मारा जिससे रंजन यादव दरवाजे पर लगा पोल के अर्थिंग तार को पकड़ लिया जिससे रंजन यादव झुलस गया।परिजनों के द्वारा उसे सदर अस्पताल ले गया जहाँ रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी।रोने की ख़बर सुनते ही परिवार में रो रो कर बुरा हाल है।
मृतक रंजन यादव के परिजन भवेश यादव की माने तो दरवाजे पर भैंस को धो रहा था उसी दौरान भैंस अचानक पैर मारा जिससे वो नीचे गिर गया और अर्थिंग के तार की चपेट में आ गया और करेंट लग गया।उसके बाद उसे सदर अस्पताल लेकर आये जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी।अभी हमलोग मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा रहे हैं।
वहीं बलवाहाट ओपी प्रभारी कुलवंत कुमार ने बताया कि एक 45 वर्षीय व्यक्ति की बिजली तार की चपेट में आने से मौत हुई है जैसा कि परिजनों के द्वारा बताया जा रहा है।जांच की जा रही है।
Subscribe to my channel



