पाकुड: जनता धीरज ना खोए, जनता के आकांक्षाओं पर खारा उतरेगी सरकार : अध्यक्ष

पाकुड़ से राजकुमार भगत की रिपोर्ट
पाकुड़ ।शुक्रवार को झामुमो जिला अध्यक्ष के आवासीय कार्यालय में झारखण्ड छात्र मोर्चा के पुर्व जिलाध्यक्ष प्रो. निर्मल मुर्मू और डॉ अविनाश हांसदा (सहायक प्राध्यापक एसपी कॉलेज दुमका) ने झामुमो जिला अध्यक्ष से शिष्टाचार मुलाकात में पाकुड़ के वर्तमान परिस्थिति,एवं संगठन पर विस्तृत चर्चा की गई। पूर्व छात्र युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं डॉक्टर अविनाश हसदा ने वर्तमान सरकार से लोगों की उम्मीदें कैसे पुरी हो इस संबंध में गहन मंथन किया।जिसपर पर जिलाध्यक्ष यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार आदिवासी और मुलवासियों की सरकार है।महामारी के कारण कार्यों में कुछ बाधा जरूर उत्पन्न हुई थी । परंतु अब झारखंड सरकार तेजी से कार्यों को गति प्रदान करने में लगी हुई है। साथ ही उन्होंने आम लोगो से धैर्य न खोने की अपील की। कहा की झारखंड सरकार आम जनता के आकांक्षाओं पर खरा उतरेगी।
मौके पर जिला संयुक्त सचिव महमूद आलम,आमड़ापाड़ा प्रखण्ड अध्यक्ष श्यामलाल टुडू,सचिव जहीरूद्दीन अंसारी,प्रकाश सिंह,साबू सेख एवं झामुमो के कई कार्यकर्ता मौजूद थे
Subscribe to my channel


