बेख़ौफ़ बाइक सवार अपराधियों ने घर जा रहे एक व्यक्ति को हांथ में मारी गोली
बेख़ौफ़ बाइक सवार अपराधियों ने घर जा रहे एक व्यक्ति को हांथ में मारी गोली

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* बेख़ौफ़ बाइक सवार अपराधियों ने घर जा रहे एक व्यक्ति को हांथ में मारी गोली।
*एंकर :-* खबर सहरसा जिले से आ रही है जहां देर शाम एक शख्श को घर वापिस होने के दौरान बेख़ौफ़ बाइक सवार अपराधियों ने हांथ में गोली मारकर जख्मी कर दिया।गोली हांथ में फंसी हुई है।सूचना मिलते ही परिजनों ने जख्मी को नजदीक के पीएचसी ले गया जहां डॉ ने बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया।जहां जख्मी इलाजरत है।घटना सहरसा जिले के पतरघट ओपी क्षेत्र के पामा डीह टोला तिनमोहानी सड़क की बतायी जा रही है।वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी।
मिली जानकारी के अनुसार जख्मी का नाम अमरेंद्र सिंह उर्फ पन्ना सिंह है जो नवगछिया का रहने वाला है और बीते 10 साल से अंतरजातीय विवाह कर जिले के पतरघट ओपी क्षेत्र के पामा के घुनसाहा गांव में ससुराल में रहकर अपना जीवन यापन करता था।प्राप्त सूचनानुसार जख्मी पुलिस का मुखबिर का भी काम करता था।आज देर शाम रेशना बाजार से सब्जी खरीदकर अपने बाइक से घर वापिस जा रहा था उसी दौरान बाइक सवार अपराधी अमर कुमार ने गोली चला दी ।गोली हांथ में लग गयी जिससे वो जख्मी हो गया।वहीं पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जख्मी को नजदीक के पीएचसी ले गया जहां डॉ ने बेहतर इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।जहां जख्मी इलाजरत है।
वहीं जख्मी के पत्नी खुश्बू कुमारी की माने तो ये सब्जी लेने रेशना बाजार गए हुए थे।अपराधियों के द्वारा उसे रोका और गोली चला दिया।गोली बांह में लग गयी।अभी जख्मी को लेकर सदर अस्पताल आये हैं ।जख्मी की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
सहायक थानां प्रभारी कमलेश कुमार सिंह की माने तो गोली बारी की घटना घटित हुई है।एक शख्श को गोली बांह में लगी है।आवेदन मिलने के उपरांत कार्रवाई की जाएगी।
Subscribe to my channel



