एडीएम के निर्देशानुसार अन्ना पशुओं की की गई धर पकड़
एडीएम के निर्देशानुसार अन्ना पशुओं की की गई धर पकड़

एडीएम के निर्देशानुसार अन्ना पशुओं की की गई धर पकड़
–भदई अमावस्या में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन ने उठाया सख्त कदम
चित्रकूट। भदई अमावस्या मेला में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मेला अधिकारी/अपर जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह के निर्देशानुसार सड़कों पर घूम रहे अन्ना गोवंशों की धर पकड़ की गई है। मेला में व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है और आवश्यक व्यवस्थाओं पर कड़ी निगाह है । इसी क्रम में मेला क्षेत्र परिक्रमा मार्ग खोही से लेकर बेड़ी पुलिया तक रविवार को विशेष अभियान चलाकर कैटल कैचर वाहन लगाकर सड़कों पर घूम रहे अन्ना गौवंशों को पकड़कर गौशाला में रखा गया है । इसमें जो लोग अपने पालतू गोवंश सड़क पर छोड़ देते हैं उनके लिए मुसीबत आने वाली है। प्रशासन ने कई बार अन्ना पशुओं से निजात पाने के लिए जो गौ पालक व किसान हैं उनको कह रखा था कि अपने जानवर अन्ना न छोड़ें ,लेकिन कुछ लोग प्रशासन के निर्देशों के बावजूद अपने जानवर सड़कों पर आवारा छोड़ देते हैं । भदई अमावस्या मेला में भारी भीड़ आने की उम्मीद को देखते हुए अमावस्या में घटना दुर्घटनाएं न हों, गौवंशों से टकराकर तमाम घटनाएं हो जाती हैं इन घटनाओं से राहत पाने के लिए अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व केबी सिंह के निर्देशानुसार ईओ लालजी यादव के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाकर सड़क पर घूम रहे अन्ना पशुओं की धर पकड़ करके गौशालाओं में संरक्षित करने का काम किया है। अब जो लोग अपने अन्ना पशुओं को छुड़ाने के लिए गौशाला जाएंगे संबंधित किसानों व गौ पलकों से 500 रूपए का जुर्माना वसूला जाएगा । नगर पालिका द्वारा संचालित गौशाला में रखे गए जानवरों को 500 रुपए जुर्माना लेकर ही छोड़ने के आदेश जिला प्रशासन द्वारा नगर पालिका प्रशासन को दिए गए।
Subscribe to my channel



