नदी में डूबने से 13 वर्षीय बालक की मौत
नदी में डूबने से 13 वर्षीय बालक की मौत

*नदी में डूबने से 13 वर्षीय बालक की मौत*
बरारी प्रखंड के सुखासन पंचायत के निवासी जलाल दर्जी के 13 वर्षीय नाती की मौत पानी में डूबने से हो गई। जिससे उनके परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल बनी हुई है। बताया जाता है कि अपने गांव के बच्चों के साथ बगल के बैलबारी गंज में नहाने के लिए गई था। उसी दौरान पैर गड्ढा में चला गया। जिससे वह अपना संतुलन खो दीया ।उनके गांव के बच्चा ने डूबते देखकर हल्ला करना शुरू किए। हल्ला पर जुटे ग्रामीणों ने उसे नदी के पानी से बाहर निकाल। लेकिन तब उसकी मौत हो गई था ।वही पूर्व मुखिया सुखासन ने पीड़ित परिवार से मिलकर काफी दुख जाहिर की और उनके द्वारा प्रशासन की मदद से प्रीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया गया मौके पर सेमापुर ओपी अध्यक्ष दलबल के साथ आये और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर भेज दिया गया सूचना मिलते ही मौके पर बरारी C O भी पहुँच गए
Subscribe to my channel


