सहरसा में दबंगों ने पिता-बेटे संग की मारपीट। जमीनी विवाद में बरसाए लाठी-डंडे, दोनों घायल सदर अस्पताल में भर्ती, झड़प का वीडियो वायरल।
सहरसा में दबंगों ने पिता-बेटे संग की मारपीट। जमीनी विवाद में बरसाए लाठी-डंडे, दोनों घायल सदर अस्पताल में भर्ती, झड़प का वीडियो वायरल।

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*सहरसा :-* सहरसा में दबंगों ने पिता-बेटे संग की मारपीट। जमीनी विवाद में बरसाए लाठी-डंडे, दोनों घायल सदर अस्पताल में भर्ती, झड़प का वीडियो वायरल।
*एंकर :-* खबर बिहार के सहरसा जिले से आ रही है जहां बुधवार 31 मई को दबंगों ने तकरीबन दोपहर के साढ़े तीन बजे से साढ़े चार बजे के बीच में कहर बरपाया है।जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।यह वायरल वीडियो बुधवार का ही बताया जा रहा है।इस वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है की दबंगों ने किस तरह कहर बरपा रहा है।दो लोगों को मारपीट करके गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है।जिसमें एक जख्मी का नाम सुनील सिंह है तो दूसरे जख्मी का नाम शत्रुघन प्रसाद सिंह है।यह मारपीट का वायरल वीडियो सदर थाना क्षेत्र के नरियार गांव स्थित रॉय टोला वार्ड नं 2/12 की बतायी जा रही है।।वहीं जख्मी सुनील सिंह इस मारपीट की घटना को लेकर सदर थाने में देर साम आवेदन देकर दबंगों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद के मारपीट में दबंग शिबू रॉय,सुरेश रॉय ,जमीन ब्रोकर गोबिंदर रॉय जमीन मालिक सुनील सिंह पिता शत्रुघ्न प्रसाद सिंह के जमीन की मापी करने पहुंचे थे जहां जख्मी सुनील सिंह और उनके पिता शत्रुघ्न प्रसाद सिंह के द्वारा जमीन की मापी का विरोध किया गया।उसके बाद दबंग शिबू रॉय, सुरेश रॉय, बिष्णु कुमार, राकेश कुमार, सरवन कुमार के द्वारा जमकर मारपीट किया गया।इस मारपीट की घटना में जमीन मालिक सुनील कुमार सिंह,पिता शत्रुघ्न प्रसाद सिंह गम्भीर अवस्था में जख्मी हो गया ।दोनो जख्मी सदर अस्पताल में इलाजरत है।वहीं जख्मी इस मारपीट की घटना को लेकर सदर थाना में देर सामआवेदन देकर दबंगों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।
वहीं जख्मी सुनील सिंह ने बताया कि मेरे जमीन पर दबंग शिबू रॉय,सुरेश रॉय,जमीन ब्रोकर गोबिंदर रॉय अपराधियों के साथ आकर 2016 से लेकर अभी तक बराबर धमकी दे रहा था।और कह रहा था जो जमीन खाली कर दो नहीं तो मार देंगे।आज सब मिलकर मेरे खतीयानी जमीन पर आकर जबर दस्ती मापी करने लगा जिसका हमलोग विरोध किये उसी बात को लेकर मारपीट करने लगा।जिसमें हमलोग जख्मी हो गए और सदर अस्पताल में भर्ती हैं।
वहीं सदर थाना अध्य्क्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है।जांच की जा रही है।जो भी इस मारपीट की घटना में शामिल होगा उसे बख्सा नहीं जाएगा।