दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर हुई झड़प जख्मी भर्ती
दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर हुई झड़प जख्मी भर्ती

दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर हुई झड़प जख्मी भर्ती
सुभाष सहरसा बिहार
सहरसा सदर थाना क्षेत्र के बेंगहा वार्ड नम्बर 10 में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच जमकर मारपीट हुई ,वही एक पक्ष के तरफ से दो व्यक्ति की हालात नाजुक है।
दोनो के इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती कराया गया। वही एक पक्ष के मिंटू शर्मा ने बताया कि मेरे गाँव मे ही 1 कट्ठा 19 धुर जमीन था ,जिस जमीन पर हमारे ही गाँव के बबलू साह सहित अन्य अज्ञात लोगों के साथ हरवो हथियार से लैश होकर पहुँचे, जमीन पर जबर्दस्ती घेरा बंदी करने लगा,इसी को लेकर हमको सूचना मिला तो हम जब देखने आया तो
इसी पर हम मना किए तो नामजद बबलू साह सहित अन्य अज्ञात लोगों की मदद से मारपीट करने लगा, मुझे रड से मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। हमारे छोटे भाई को भी सभी नामजद ने मारकर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया,
Subscribe to my channel



