परिवार को बंधक बनाकर 50 हजार से अधिक की संपत्ति नकाबपोस बदमाशों ने डकैती किया
परिवार को बंधक बनाकर 50 हजार से अधिक की संपत्ति नकाबपोस बदमाशों ने डकैती किया

*परिवार को बंधक बनाकर 50 हजार से अधिक की संपत्ति नकाबपोस बदमाशों ने डकैती किया*
सुभाष कुमार सहरसा बिहार
सहरसा जिला के सौर बाजार थाना ओपी पतरघट अंतर्गत पंचायत जम्हरा वार्ड नंबर 20 में टोला भद्दी में सोमवार की देर रात अपराधियों ने के घर में घुसकर जमकर लूटपाट की। गोनर पासवान पिता प्रेम सागर पासवान अपने बच्चों परिवार के साथ सो रही थीं। रात 10 बजे अनिल पासवान, सुनील पासवान, अजय पासवान, तीनों पिता अंबिका पासवान, एवं अंबिका पासवान पिता स्वर्गीय लालमोहन पासवान, सभी साकिम भद्दी के निवासी एवं साथ में 10 अज्ञात बदमाशों के साथ आकर मेरे दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए।
मेरी परिवार एवम मां की हाथ-पैर बांधे, यह सभी व्यक्ति हार्वे हथियार से लैस सिर पर थ्रिनट रख दिया चाबी मांगी और बक्सा का ताला तोड़कर 40 चालीस हजार कैश के साथ अजय पासवान दो खसी था। वह भी लूट लिया उस खसी का कीमत लगभग 6500/सौ रुपए का था। अंबिका पासवान चांदी का पायल 8 भरी
के जेवर, सैमसंग कंपनी के मोबाइल मॉडल A03 core आईएमईआई नंबर 35065 5752 7655 59 मोबाइल सहित खाने पीने का बर्तन अनाज गोली भी फायरिंग किया जब ग्रामीणों को पता चला तो ग्रामीण दौड़ के आया तब तक में सभी बदमाशों सहित डकैती कर लिया। बदमाशों ने दविया से घर को काटकर तोड़ कर गिरा दिया। हल्ला होने पर पड़ोसी सुबेन पासवान, गज्जू पासवान, संध्या देवी, सुनील पासवान, इत्यादि के आने पर लोग बंदूक फायरिंग करते हुए फरार हो गया।
उसी दरमियान में सूचना मिलने के बाद ओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया उन्होंने बताया कि आवेदन दीजिए अभिलंब अपराधियों पर कानून कारवाई किया जाएगा।
Subscribe to my channel



