थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम के द्वारा किया गया सराहनीय कार्य
थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम के द्वारा किया गया सराहनीय कार्य

*थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम के द्वारा किया गया सराहनीय कार्य*
*एसओजी / सर्विलांस व थाना शिकोहाबाद पुलिस की संयुक्त कार्यवाही मे लूट की घटना करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार कब्जे से तीन लाख की ज्वैलरी बरामद*
पूरा मामला थाना शिकोहाबाद से जुड़ा हुआ है
आज दिनांक 27 3 2023 को
जनपद फिरोजाबाद के लूट के मामला किया गया अनावरण शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में दिनांक 05.03.2023 को भूडा नहर पर पटरी छीछामई पुल के पास अपाचे बाईक सवार तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा दम्पत्ति के साथ लूटपाट की गयी थी
अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा द्वारा तैयार कराये गये ऑपरेशन पहचान एप के माध्यम से इस प्रकार की लूट की घटनाओ को अंजाम देने वाले करीब 200 अभियुक्तों के फोटो ग्राफ्स,वादी एंव उसकी पत्नी को दिखाये गये
जिसमे से उनके द्वारा अभियुक्त वितेन्द्र उर्फ जितेन्द्र का फोटो ग्राफ पहचानते हुए बताया कि यही अभियुक्त है ,जिसके साथियों द्वारा घटना की गयी थी
अभियुक्त के सम्बन्ध मे गहन पतारसी सुरागरसी की गयी तो पाया गया कि ढेड़ दर्जन से अधिक अभियोग अभियुक्त के खिलाफ दर्ज हैं तथा यहाँ घटना मे शामिल है । उपरोक्त सूचनाओं के आधार पर दि0 26.3.23 को समय 12.50 बजे हिन्द लैम्प फैक्ट्री के पीछे माधोगंज से दो अभियुक्तों को घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल अपाचे बिना नम्बर व घटना मे लूटे गये शत प्रतिशत जेवरात के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिनका नाम कुछ इस प्रकार के हैं अमित उर्फ हीरो पुत्र मानिक चंद जाटव निवासी गडेरी थाना कोतवाली जिला मैनपुरी उम्र 26 वर्ष अनुज पुत्र बहादुर सिंह यादव निवासी गडेरी थाना कोतवाली जिला मैनपुरी उम्र 24 वर्ष इन दोनों अभियुक्तों से बरामद ज्वेलरी का विवरण कुछ इस प्रकार से हैं सात अंगूठी सोने की 1 जोड़ी कान के कुंडल एक पेंडल एक मंगलसूत्र एक चैन मैं पैंडल सहित घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल इन दोनों अभियुक्तों के साथ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई करते हुए भेजा गया जेल
जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



