सहरसा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई। छापेमारी में देशी कट्टा और पिस्टल के साथ 7 अपराधी गिरफतार, जांच में जुटी पुलिस।
सहरसा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई। छापेमारी में देशी कट्टा और पिस्टल के साथ 7 अपराधी गिरफतार, जांच में जुटी पुलिस।

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*एंकर :-* खबर बिहार के सहरसा जिले से आ रही है जहां कल बीते सोमवार 31 जुलाई को देर रात गस्ती के दौरान सोनवर्षा राज थानां अंतर्गत सोनवर्षा राज और अतलखा रोड स्थित चंडी पेट्रोल पंप के पास से एक मेराजो गाड़ी सवार और एक मोटरसाइकिल पर सवार 2 लोगों को देखा गया।जिसको सोनवर्षा राज की पुलिस के द्वारा जांच हेतु रोका गया।लेकिन वो सभी लोग भागने का प्रयास किया गया।जिसको गस्ती गाड़ी ने पकड़ लिया जिसमें एक भागने में सफल रहा। उसके बाद गस्ती पदाधिकारी के द्वारा थानां अध्य्क्ष को फोन पर सूचना दिया और जब और बल आ गया।उसके बाद सभी लोगों की जांच की गई तो उसके पास से 1 देशी कट्टा,कारतूस 2,देशी पिस्टल 2,पिस्टल कारतूस 2,मैगजीन 1,मोबाइल 5,मेराजो वाहन 1,मोटरसाइकिल 1 बरामद किया गया।आज मंगलवार को एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने कहा कि विगत रात्रि सोनवर्षा राज थानां अंतर्गत गस्ती के द्वारा एक मेराजो गाड़ी और एक बाइक को संदेहास्पद स्थिति में देखा गया जिसको चेक किया गया।मेराजो गाड़ी पर 5 लोग सवार थे और बाइक पर दो लोग सवार थे।जांच के क्रम में हथियार बरामद हुआ और एक लोग भागने में सफल रहा।कुल 6 लोग गिरफ्तार हुए जिसके पास से हथियार बरामद हुआ है।ये सभी लोग कोई बड़ी घटना को अंजाम देने का था।
वहीं एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने चेन स्नेचिंग को लेकर कहा कि इस मामले को लेकर एक टीम काम कर रही थी।छानबीन में पता चला कि ये बाहर का गैंग है।कल बनगांव थानां के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक लोगों को पकड़ लिया गया है।हालांकि उसके साथ एक व्यक्ति और थे जो भागने में सफल रहा।पकड़ाए हुआ व्यक्ति के पास से भी एक देशी पिस्टल और एक कारतूस बरामद किया गया है।
Subscribe to my channel



