बाल गंगाधर तिलक जी की जयंती के अवसर पर ब्लू वैल कान्वेंट स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया
बाल गंगाधर तिलक जी की जयंती के अवसर पर ब्लू वैल कान्वेंट स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

टूंडला फिरोजाबाद
अदम्य साहस, अद्भुत शौर्य और पराक्रम के धनी,क्रांतिकारियों में शिरोमणि पंडित चंद्रशेखर आजाद और स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है जिसे मैं लेकर रहूंगा कहकर भारतीय जनमानस के हृदयों में स्वाधीनता की क्रांति की ज्वाला को प्रज्ज्वलित करने वाले लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी की जयंती 23 जुलाई के अवसर पर आज ब्लू वैल कॉन्वेंट स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
। स्कूल मैनेजर श्रीमती अनीता सिंह ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया और कहा कि आजादी की लड़ाई में आजाद जी का महत्वपूर्ण योगदान है। वे हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन के कमांडर इन चीफ थे। काकोरी काण्ड में भी उनकी अहम भूमिका थी। भगत सिंह और अन्य साथियों के साथ में लाला लाजपत राय की हत्या का बदला लेते हुए उन्होंने अंग्रेज अधिकारी को मार दिया।
भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को फांसी की सजा से बचाने के लिए योजना बनाते हुए अल्फ्रेड पार्क में अंग्रेज सेना ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। उन्होंने उनका डटकर सामना किया। जब उनकी जेब में पिस्तौल की आखिरी गोली बाकी रह तब उसे उन्होंने स्वयं के मार मात्रभूमि पर सदैव के लिए कुर्बान हो गए।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए रवि सक्सेना ने बच्चों को बताया कि बाल गंगाधर तिलक ने आजादी की लड़ाई को गति देने और भारतीयों को एकजुट करने के लिए महाराष्ट्र में शिवाजी उत्सव और गणेश उत्सव शुरू करवाया था। वो कहा करते थे कि स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और उसे मैं लेकर रहूंगा। लोगों में उनकी प्रसिद्धि और मान्यया के कारण ही लोग उन्हे लोकमान्य कहा करते थे।
इस अवसर पर हर्ष प्रताप सिंह, रवि सक्सेना, कामिनी जादौन, बबिता सिंह, मनोज चौहान, पूजा ठाकुर, वंदना दुबे, नीरज उपाध्याय, संगीता सिसौदिया, शिवानी शर्मा, अपूर्व तोमर,सपना सिंह, आशी जादौन, अंजली सिंह, खुशबू सिंह, प्रतिमा सिंह आदि की उपस्थिति रही
जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



