Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव

फिरोजाबाद : *अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के 04 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार,

Spread the love

*ब्रेकिंग न्यूज़ फिरोजाबाद*

*फिरोजाबाद से थाना पचोखरा से बड़ी खबर*

*उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद थाना पचोखरा पुलिस एवं एसओजी*सर्विलास ने कार्यवाही करते हुए* *अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के 04 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से विभिन्न कम्पनियों की चोरी की गयी 11 मोटरसाइकिल बरामद *अभियुक्त शातिर किस्म के अन्तर्राज्यीय* *अपराधी है, जो कई राज्यों से करते हैं दोपहिया वाहनों की चोरी *अधिकतर बडे दो पहिया वाहनों को बनाते हैं निशाना गैंग के कुछ सदस्य इंजन व चैचिस नंबर बदलने में हैं माहिर चोरी के बाद हटा देते है मोटरसाइकिल की*नंबर प्लेट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ल एवं एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र सीओ सिटी हरिमोहन ने एसपी सिटी कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर किया खुलासा साथी साथ मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि चोरों लुटेरों के विरूद्ध चलाए जा रहे विभिन्न अभियान में दिनांक 16.09.2021 की रात्रि को एसओजी सर्विलांस व थाना पचोखरा थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों के कब्जे से 04 मोटरसाइकिल बरामद की गयी हैं अभियुक्तों की निशानदेही पर देवखेड़ा रोड़ पर खाली पड़े मकान से सात अन्य मोटरसाइकिल की बरामद की गयीं हैं । जिन्हें अभियुक्तों द्वारा बेचने के लिए ले जाया जा रहा था । गिरफ्तारी व बरामदगी के* *आधार पर थाना पचोखरा पर अभियोग पंजीकृत कर*अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है*पूछताछ के दौरान अभियुक्त गौरव ने बताया कि यह सभी मोटरसाइकिल चोरी की हैं हम*मोटरसाइकिल चोरी*करके उसकी न0 प्लेट बदल देते हैं व इन्हें कम*कीमत पर राह चलते लोगों को बेच देते हैं और जो रकम मिलती है उसे आपस में बाँट लेते हैं।यह* *मोटरसाइकिल अलग अलग जनपदों व अन्य राज्यों से चोरी की हुई हैं तथा*अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने में थाना पचोखरा पर पूर्व में तैनात रहे आरक्षी दलवीर सिंह, आरक्षी सुरेन्द्र सिंह व इस समय तैनात आरक्षी* *प्रवीन से हमारा परिचय होने के कारण हम लोग लाभ का लालच देकर इनके माध्यम से मोटरसाइकिल बेचते थे*
*नाम पता गिरफ्तार* *अभियुक्तःगौतम कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी देवखेड़ा थाना पचोखरा* *फिरोजाबाद संतोष कुमार पुत्र स्व0 चरन सिंह निवासी अम्बेडकर पार्क के सामने कस्बा व थाना* *पचोखरा फिरोजाबाद राहुल कुमार पुत्र नौबत सिंह*निवासी गली न0-3 देवखेड़ा थाना पचोखरा फिरोजाबाद*रजत कुमार पुत्र नौबत सिंह निवासी गली न0-3 देवखेड़ा थाना* *पचोखरा फिरोजाबाद*
*बरामदगी का विवरण*
*हीरो स्पेंलडर प्लस रंग काला नं0 प्लेट नही है, चैचिस नं0* *MBLHAWO94KAAH44208, इंजन नं0* *HA10AGKHH83519*
*हीरो स्पेंलडर प्लस रंग काला नं0 प्लेट नही है*, *चैचिस नं0- MBLHA10 इसके आगे का नं0 व इंजन नं0 अपठनीय है*
*हीरो स्पेंलडर प्लस रंग* *काला नं0 प्लेट नही है, चैचिस* *नं0-MBLHAW115LHL40163 व इंजन नं0*- *HA11EVLHL03815*
*रॉयल इनफील्ड बुलट 350 सीसी रंग काला नं0 प्लेट पर नम्बर अंकित नहीं है, चैचिस नं0*- *ME3U3S5C2JG238049 व इंजन नं0* U3S5C2JG203099
*बुलट क्लासिक 350 सीसी रंग मेटल ग्रे नं0 प्लेट पर नं0 अकित नहीं है, चैचिस नं0- ME3U3S5C2KA418365 व इंजन नं0* *U3S5C2KA397572*
*बुलट रंग काला नं0 प्लेट पर नं0 अकित नहीं है, चैचिस नं0* *ME3U3S5C2JD146929 व इंजन न0* *U3S5C2JD10753*
*हीरो स्पेंलडर प्लस रंग काला नं0 प्लेट नही है, चैचिस नं0*- *MBLHAW110MHE57539 व इंजन न0* *HA11EVMHE42352*
*हीरो स्पेंलडर प्लस रंग काला नं0 प्लेट नही है, चैचिस नं0*- *MBLHAW114L4G22739 व इंजन न0*- *HA11EVL4G18000*
*सुपर स्पेंलडर नं0 प्लेट पर*UP20 AV 8659 अंकित है, चैचिस नं0* *MBLJA05EMG9F06661N व इंजन न0* *JA05ECG9F20148*
*अपाचे RTR 160 सीसी रंग सफेद न0 प्लेट नहीं है*, *चैचिस नं0* *MD634CE42K2L03960 व इंजन नं0-* *CE4LK2303772*
*हीरो स्पेंलडर प्लस रंग काला नं0 प्लेट नही है, चैचिस नं0-* *MBLHAW123MHD18255 व इंजन नं0-* *HA11PDMHD44911*
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमकेके तिवारी प्रभारी*एसओजी फिरोजाबाद*
*एसएसआई अजय कुमार चक थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद अरूण कुमार त्यागी प्रभारी सर्विलांस सैल फिरोजाबाद रामऔतार एसओजी टीम, अमित चौहान सर्विलांस सैल*
*आरक्षी विजय कुमार, पवन कुमार,मानवेन्द्र सिंह आरक्षी प्रेम कुमार दिलीप योगेश कुमार एसओजी टीम सर्वेश त्रिपाठी थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद छत्रपाल सिहं थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद*

*फिरोजाबाद से सौराज सिंह जिला संवाददाता s,k,h news chenal*

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com