टी पी कॉलेज जंतुविज्ञान विभाग में संगोष्ठी का हुवा आयोजन
टी पी कॉलेज जंतुविज्ञान विभाग में संगोष्ठी का हुवा आयोजन

*टी पी कॉलेज जंतुविज्ञान विभाग में संगोष्ठी का हुवा आयोजन।*

*आलोक बादल आवाज़ इंडिया लाइव कोसी प्रमंडल सहरसा*
मिट्टी ईंट उद्योग को प्रतिबंधित करें सरकार : डॉ पंकज कुमार
सरकार को जल्द मिट्टी ईंट उद्योग का वैकल्पिक व्यवस्था करने की जरुरत :डॉ ब्रजेश सिंह
ईंट भट्टा का मिट्टी पर प्रभाव टॉपिक पर जंतु विज्ञान विभाग में संगोष्ठी का हुवा आयोजन.स्नातकोत्तर जंतुविज्ञान के चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों के लिए उक्त टॉपिक पर यह संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस संगोष्ठी में जंतुविज्ञान विभाग टी पी कॉलेज के विभागध्यक्ष डॉ पंकज कुमार ने सम्बोधित करते हुवे कहा कि मिट्टी के ईंट का वैकल्पिक व्यवस्था करना बहुत हीं आवश्यक है. सरकार को जल्द इसका वैकल्पिक व्यवस्था करने कि आवश्यकता है. आगे उन्होंने कहा कि अब लोग आधुनिकता के ओर प्रवेस करने लगे हैं और अधिकांश लोग ईंट का मकान हीं बनाना पसंद करते हैं जिससे चिमनी उद्योग बहुत हीं फलिभुत हों रहा है अगर जल्द सरकार इसका विकल्प देकर इस उद्योग को प्रतिबंधित नहीं करती है तो आगे काफ़ी दिक्कते का सामना करना पर सकता है. वही जंतु विज्ञान विभाग के अतिथि सहायक प्राध्यापक डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुवे कहा कि मिट्टी ईंट भट्ठा उद्योग में हमारे देश का स्थान विश्व में दूसरा है. एक दृश्टिकोण से जहाँ गर्व कि बात है वही उक्त उद्योग के अधिक फलीभुत होना हम सजीवो के लिए बहुत हीं खतरनाक साबित हो रही है और विभिन्न तरह के नए नये बिमारियों से लोग प्रभावित हो रहें है.
वैज्ञानिको के दृश्टिकोण से मिट्टी के ईंट से ज्यादा मजबूत अब ककृत आदि अन्य रॉव मटेरियल के ईंट और अधिक मजबूत भी होती है. ऐसे में सरकार को उक्त ईंट का उद्योग जल्द प्रतिबंधित करनी चाहिए जिससे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव नहीं हो और लोग स्वस्थ्य रह सके. संगोष्ठी में मुख्य रूप सेनिशा अली, प्रिया सिंह, नेहा कुमारी, रानी राज, मौसम कुमारी, निशा कुमारी, त्रिबोध कुमार, मनमोहन कुमार, उमाशंकर कुमार, शशि कुमार राम,आलोक बादल,पल्लवी कुमारी, चांदनी कुमारी, शालू कुमारी, रोजी कुमारी एवं कार्यालय कर्मी पांचू, संजय सहित सैकड़ो छात्र शामिल थे.
Subscribe to my channel



