DM महोदय एवं SP महोदया द्वारा श्रवण मास पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत रामघाट का निरीक्षण किया गया
DM महोदय एवं SP महोदया द्वारा श्रवण मास पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत रामघाट का निरीक्षण किया गया

*प्रेस नोटः-चित्रकूट पुलिस*
*DM महोदय एवं SP महोदया द्वारा श्रवण मास पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत रामघाट का निरीक्षण किया गया*
आज दिनाँक 05.07.2023 को जिलाधिकारी चित्रकूट श्री अभिषेक आनन्द एवं पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्रीमती वृंदा शुक्ला द्वारा श्रावण मास में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो तथा सोमवार के दिन शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने में भी समस्या न हो को देखते हुए रामघाट में स्थित मतगयेद्र नाथ मंदिर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी महोदय तथा पुलिस अधीक्षक महोदया ने उपजिलाधिकारी कर्वी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी तथा चौकी प्रभारी सीतापुर से कहा कि श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार के दिन शिव मंदिर में जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं को फूड प्लाजा की तरफ से आने वाले रास्ते से आने की व्यवस्था की जाए तथा शिव मंदिर में जल चढ़ाने के बाद निर्मोही अखाड़ा के रास्ते से जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं, उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देश दिए की बैरिकेडिंग करा कर महिला पुरुष के मंदिर में जल चढ़ाने हेतु चढ़ने उतरने की अलग-अलग व्यवस्था कराएं। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी से कहा कि रामघाट में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है यहां पर अच्छी तरह से साफ सफाई कराई जाए, सीसीटीवी कैमरा लगातार रामघाट पर संचालित रहे तथा खोया पाया केंद्र पर इसका डिस्प्ले संचालित कराएं तथा शौचालय भी साफ सफाई कराकर ठीक कराएं ।
पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा मौके पर उपस्थित क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी एवं चौकी प्रभारी सीतापुर को बताया गया कि कड़ाई से डियूटी का अनुपालन किया जाये, किसी को कोई असुविधा न होने पाये, महिलाओं को खोया पाया केंद्र में सुरक्षित रखा जाये एवं खोया पाया केन्द्र में एक अस्थाई पुलिस चौकी भी संचालित की जाये जिसमें उचित उपकरण एवं सामग्री पुलिस की डियूटी के उपयोग हेतु रखी जाये ।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री कुंवर बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी कर्वी श्री राजबहादुर, क्षेत्राधिकारी नगर श्री हर्ष पांडेय, अधिशासी अभियंता सिंचाई श्री आशुतोष कुमार, विद्युत श्री आर एस वर्मा, अधिशासी अधिकारी श्री लालजी यादव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी श्री गुलाब त्रिपाठी, चौकी प्रभारी सीतापुर श्री जनार्दन प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।