ममसी बुजुर्ग गांव में चुन्ना सिंह के घर में लगी अचानक आग लाखों का सामान जलकर हुआ राख
ममसी बुजुर्ग गांव में चुन्ना सिंह के घर में लगी अचानक आग लाखों का सामान जलकर हुआ राख

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
ममसी बुजुर्ग गांव में चुन्ना सिंह के घर में लगी अचानक आग लाखों का सामान जलकर हुआ राख
चित्रकूट जनपद के तहसील राजापुर थाना सरधुआ ब्लाक पहाड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत ममसी बुजुर्ग में दिन में 1:00 बजे अचानक अज्ञात कारणों से चुन्ना सिंह पुत्र जगन्नाथ सिंह के घर पर लगी आग जिससे गृहस्ती का सारा सामान जलकर हो गया राख चुन्ना सिंह पुत्र जगन्नाथ सिंह ने बताया किसी भी तरह का जनहानि व मवेशीयों कि हानी नहीं हुई चैनल के माध्यम से चुन्ना सिंह ने जिले के जिम्मेदारों से सरकार से निवेदन करते हुए मांग किया है कि मेरे घर गृहस्ती कपड़े आनाज खाने-पीने की सामग्री इत्यादि सारा सामान जल चुका है खाने पीने की व्यवस्था गांव के लोगों के द्वारा की गई है जो भी हो सके यथाशीघ्र मेरी स्थित की जांच करवाते हुए सरकारी सहायता प्राप्त कराने में मदद करें मैं और मेरा पूरा परिवार आप सभी का सदैव आभारी रहेगा
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel


