बिजली तार की चपेट में आने से 21 वर्षीय युवक की हुई मौत
बिजली तार की चपेट में आने से 21 वर्षीय युवक की हुई मौत

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* बिजली तार की चपेट में आने से 21 वर्षीय युवक की हुई मौत।परिवार में मचा कोहराम।युवक मुंडन संस्कार को लेकर लगा रहा था तिरपाल।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले से खबर आ रही है जहाँ बीते देर रात शुक्रवार 30 जून को 21 वर्षीय युवक की बिजली की तार की चपेट में आने से करेंट लग गया जिससे युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी।युवक की मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया है।घटना काशनगर ओपी क्षेत्र के पररिया गांव की बतायी जा रही है।वहीं पुलिस आज शनिवार 1 जुलाई को शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेजकर जुटी जांच में।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम राहुल कुमार है जिसकी उम्र 21 वर्ष है और उनके पिता का नाम भोला शर्मा है।जो काशनगर ओपी क्षेत्र के पररिया गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।बीते कल शुक्रवार 30 जून को मृतक युवक के चचेरे भाई का मुंडन संस्कार था।उसीको लेकर वो घर पर तिरपाल लगा रहा था उसी दौरान बिजली के पोल के तार के संपर्क में आ गया जिससे उक्त युवक को करेंट लग गया और घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी।
वहीं पोस्टमार्टम करवाने आये चौकीदार बिजेन्दर पासवान की माने तो कल युवक के घर पर मुंडन का कार्यक्रम था।उसी मुंडन कार्यक्रम को लेकर घर पर तिरपाल लगा रहा था।उसी दौरान बिजली के पोल पर लगा हुआ तार से संपर्क हो गया जिससे करेंट लगने से युवक की मौत हो गयी।अभी पोस्टमार्टम करवाने सदर अस्पताल आये हैं।
वहीं काशनगर ओपी प्रभारी आमोद कुमार ने बताया कि बिजली की तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत की सूचना मिली थी।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।जांच की जा रही है।
Subscribe to my channel



