पाकुड: स्वर्गीय अमरजीत बलिहार के वीरता और पराक्रम को भुलाया नहीं जा सकता : एसपी

पाकुड़ से राजकुमार भगत की रीपोर्ट

स्थानीय परिसदन भवन के समीप बाटिका में स्वर्गीय अमरजीत बलिहार के प्रतिमा पर राजमहल संसदीय क्षेत्र के सांसद विजय हासदा, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल, उप विकास आयुक्त, एसडीओ आदि पदाधिकारियों द्वारा स्वर्गीय अमरजीत बलिहार समेत पांच पुलिस जवानों के सहादत को शौर्य दिवस के रूप में शुक्रवार को याद किया गया एवं उन्हें सलामी व पुष्पांजलि अर्पित की गई । स्वर्गीय अमरजीत बलिहार के परिजनों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया । मालूम हो कि स्वर्गीय अमरजीत बलिहार नक्सलियों के विरुद्ध मुहिम छेड़ रखी थी । इसी क्रम में दुमका के एक बैठक में शामिल होकर 2 जुलाई 2013 को वापस पाकुड़ लौट रहे थे । पूर्व से घात लगाए नक्सलियों ने अंधाधुन गोली चलाई जिसमे एसपी अमरजीत बलिहार सहित पांच पुलिसकर्मी शहीद हो गए । उसी पराक्रम के याद में प्रत्येक वर्ष 2 जुलाई को शौर्य दिवस के रूप में उन्हें याद किया जाता है। श्रद्धांजलि अर्पित किया जाता है। इस मौके पर सांसद विजय हासदा ने कहा की स्वर्गीय अमरजीत बलिहार के बलिदान भुलाया नहीं जा सकता,उनके योगदान के वजह से नक्सलियों का बोलबाला समाप्त हुआ है और हम पहले से अधिक भयमुक्त हैं। एसपी मणिलाल मंडल ने कहा कि आज के दिन हमें स्वर्गीय अमरजीत सिंह का बलिदान केवल याद ही नहीं दिलाता बल्कि उनकी वीरता से हमारी सीना गर्व से चौड़ा हो जाती है। उनकी सपनों को पूरा करने का प्रतिज्ञा भी लेते हैं ।उनके शहादत को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा । वही उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि हम प्रत्येक वर्ष आज के दिन शौर्य दिवस के रूप में रूप में मनाते हैं। स्वर्गीय अमरजीत बलिहार अंतिम सांस तक नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए थे ।उनकी वीरगाथा को भुलाया नहीं जा सकता है ।वे साहस और वीरता परिचायक थे। हमें उनकी वीरता पर गर्व है । मौके पर पुलिस के आला अधिकारी समेत तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी ने बारी बारी से स्वर्गीय अमरजीत बलिहार के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं उन्हें श्रद्धांजलि दी एवं 2 मिनट का मौन धारण किया।
Subscribe to my channel



