मुख्यालय पर न रहने वाले बीडीओ पर कसा शिकंजा
मुख्यालय पर न रहने वाले बीडीओ पर कसा शिकंजा

*मुख्यालय पर न रहने वाले बीडीओ पर कसा शिकंजा*
अनूप कटियार हरदोई रिपोर्ट
*हरदोई* मुख्यमंत्री ने फरमान जारी किया है कि हर स्तर के फील्ड में तैनात अधिकारी अपनी तैनाती क्षेत्र में ही रात विश्राम करें। दूसरे क्षेत्र में निवास न करें। इस व्यवस्था का पालन कराने के लिए वरिष्ठ अधिकारी औचक निरीक्षण करें। इस निर्देश का पालन कराने की कवायद शुरू कर दी गई है।
.
विकास विभाग की तरफ से की गई क्रास चेकिंग में चार खंड विकास अधिकारी तैनाती क्षेत्र में नहीं रहते मिले। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी ने बताया कि 28 मई को सुबह नौ बजे खंड विकास अधिकारियों की उपस्थिति की लाइव लोकेशन ली गई। इसमें सांडी के बीडीओ विजय नरायन राजपूत ने फोन ही नहीं उठाया। 1130 बजे लोकेशन भेजी गई, जो ब्लाक क्षेत्र के बाहर की थी। बिलग्राम के बीडीओ मो. आल काजमी ने भी कई बार फोन करने के बाद 1130 बजे लोकेशन डाली, जो ब्लाक परिक्षेत्र के बाहर की थी।
Subscribe to my channel



