टपूकड़ा में सड़क हादसा एक महिला की मौत सात जने घायल
टपूकड़ा में सड़क हादसा एक महिला की मौत सात जने घायल
मथुरा
टपूकड़ा में सड़क हादसा एक महिला की मौत,सात जने घायल।
अलवर जिले के टपूकड़ा बुधवार को टपूकड़ा- नूंह रोड पर सरपंच की ढाणी के समीप अचानक चीख-पुकार मच गई जब फसल कटाई करने जा रहे मजदूरों के टेंपो में एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टेंपो में करीब 8से10 सवारियां थी जो फसल कटाई के लिए लम्बी की ढाणी नखनोल से अन्य गांव की ओर जा रही थी ।सरपंच की ढाणी के सामने एक ट्रैक्टर पहले से खड़ा था एक सवारी को बैठाने के लिए यह टेंपो ट्रैक्टर के बराबर रुक गया तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक अन्य ट्रैक्टर ने साइड से निकलते हुए टेंपो में टक्कर मार दी जिससे एक मजदूर महिला बिस्मिल्ला पत्नी तेय्यब 32 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई व आधा दर्जन घायल हो गए चीख-पुकार सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को टपूकड़ा सीएचसी पहुंचाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल बिस्मिल्ला पत्नी साबिर व संजीदा पुत्री दीन मोहम्मद को अलवर के लिए रेफर कर दिया गया जबकि नसीमा पुत्री साबिर रिजवाना पत्नी अयूब व शकील पुत्र लल्लू का टपूकड़ा सीएचसी पर ही उपचार चल रहा है सूचना पर टपूकड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों से पूछताछ की नाख नौल की लंबी की ढाणी निवासी सभी घायल व मृतका गरीब परिवार से संबंध रखते हैं। जो मजदूरी कर अपने परिवार अपना जीवन यापन करते हैं।
जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट